अगस्त में चार करोड़ बच्चों को खिलायी जायेगी दवा
संवाददाता,पटना
राज्य के 25 जिलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का दूसरा चरण अगस्त में शुरू होगा. इसके तहत राज्य के करीब चार करोड़ बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की खुराक खिलायी जायेगी. अभियान के दौरान एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि से मुक्ति के लिए दवा की खुराक दी जाती है. यह कार्यक्रम सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित होगा. इस वर्ष राज्य के 25 जिले में तीन करोड़ 96 लाख 98 हजार 54 बच्चों को कृमि मुक्ति दवा की खुराक खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने राज्य के 25 जिलों के सिविल सर्जन को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के दूसरे चरण का अभियान अगस्त माह में चलाने को निर्देश दिया है. अभियान से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां 31 जुलाई तक सुनिश्चित करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है