23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में निगम कर्मियों की हड़ताल जारी, बारिश से जमा कचरा बजबजाया, दुर्गंध से लोग हो रहे परेशान

पटना में बुधवार को हुई बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. पहले से जमा कचरा अब गीला हो गया है. उसे उठाने में भी अब दिक्कत है. घरों से कचरा कलेक्शन का काम ठप है. कुछ इलाकों में कचरा वाहन पहुंच रहे हैं. वह पर्याप्त नहीं है.

पटना. पटना में बुधवार को हुई बारिश से जमा कचरा गीला होने से बजबजाने लगा है. इससे निकलने वाली दुर्गंध से लोग परेशान रहे. लोगों को नाक पर रूमाल रख कर गुजरना पड़ रहा है. निगम प्रशासन की ओर से मुख्य सड़कों से लेकर वीआइपी इलाके में ही कचरे का उठाव किया जा रहा है लेकिन गली-मुहल्ले में जमा कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. अब भी घरों से कचरा कलेक्शन का काम ठप है. कुछ इलाकों में कचरा वाहन पहुंच रहे हैं. वह पर्याप्त नहीं है. वहीं कचरा प्वाइंट से भी कचरा उठाव नहीं हो रहा है.

नगर निगम सफाईकर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन जारी रही. इंद्रपुरी, महेश नगर एसके पुरी में बसावन पार्क के समीप, श्रीकृष्णा नगर, दरियापुर, मीठापुर दयानंद बालक हाइस्कूल सहित अन्य जगहों पर कचरा जमा है. हड़ताली कर्मियों ने मांगों की पूर्ति नहीं होने के विरोध में सभी अंचल कार्यालयों में नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव का पुतला दहन किया.

बारिश ने बढ़ायी परेशानी

बुधवार को हुई बारिश से परेशानी बढ़ गयी है. पहले से जमा कचरा अब गीला हो गया है. उसे उठाने में भी दिक्कत है. खासकर सब्जी मंडियों अंटा घाट, मीठापुर, राजेंद्र नगर, गर्दनीबाग के पास जमा कचरा नहीं उठने से सड़ गया था. अब कचरे से निकलने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हैं. शहर से रोजाना 900 से 1000 टन कचरा निकलता है. अभी 30 से 40 प्रतिशत कचरा ही बाहर निकल रहा है. इससे शहर में सड़कों पर जहां-तहां कचरा जमा है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार और KCR श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल, शहीदों और मजदूरों के आश्रितों को सौंपा चेक
मांगों को लेकर कर्मियों ने किया प्रदर्शन

हड़ताली कर्मियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. सभा का संचालन समन्वय समिति के संयोजक मंगल पासवान ने किया. सभा को जितेंद्र कुमार, मुकेश ठाकुर, दुर्गा गोंड, भीम कुमार, मालती देवी, सुजीत पासवान, रामयतन प्रसाद आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें