36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जदयू की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक खत्म, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भी पार्टी का रुख अलग

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक खत्म हो गई है. आरसीपी सिंह के नेतृत्व में हुई इस मीटिंग में राजनीतिक प्रस्ताव के बिंदुओं को अंतिम रूप दिया गया.

पटना. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक खत्म हो गई है. आरसीपी सिंह के नेतृत्व में हुई इस मीटिंग में राजनीतिक प्रस्ताव के बिंदुओं को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में मेडिकल शिक्षा में 27% ओबीसी और 10% अगड़ी जाति के गरीबों को आरक्षण देने के केंद्र की मोदी सरकार के निर्णय का स्वागत किया. हालांकि इसके साथ ही जेडीयू नेताओं द्वारा जाति आधारित जनगणना करवाने की केंद्र सरकार से मांग भी की. बताते चलें कि इस मसले को लेकर शुक्रवार को बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल चुके हैं.

Also Read: नीतीश गये दिल्ली, आज होगी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर जदयू हर मोड़ पर समर्थन करेगा- ओबीसी जातियों के वर्गीकरण के लिए बनाई गई सलोनी कमीशन बना है, उसकी जो भी अनुशंसा हैं वह भी प्रकाशित होनी चाहिए’. ताकि सही जगह और सही संख्या में आरक्षण मिल सके. इसके लिए जातिगत जनगणना करवानी चाहिए.

जनसंख्या कानून पर जदयू नेताओं ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के सभी उपायों का हम समर्थन करते हैं, लेकिन जबरन नहीं होना चाहिए. जदयू नेताओं ने यह भी कहा कि बढ़ती जनसंख्या एक बड़ी समस्या है जिससे खाद्य समस्या भी पैदा होती है. पार्टी पदाधिकारियों की इस बैठक के मसौदों को अब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया जाएगा.

जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होने वाली है. जंतर-मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में शाम 4 बजे शुरु हो गई है. इस मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार भी उपस्थित है. इससे पहले नीतीश कुमार नेशनल एग्जिक्यूटिव सदस्य मिलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें