19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : इंटर विशेष व कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

इंटर विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेशपत्र समिति की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

संवाददाता, पटना इंटर विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेशपत्र समिति की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर प्रवेशपत्र 11 मई तक अपलोड रहेगा. समिति ने कहा है कि संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान शिक्षण संस्थान से सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेशपत्र उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित परीक्षार्थी को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे व प्रवेश पत्र का वितरण पंजी भी दर्ज कर सुरक्षित रखेंगे. शिक्षण संस्थान के प्रधान से सैद्धांतिक परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र (शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त) प्राप्त कर लेंगे तथा सैद्धांतिक परीक्षा के लिए 29 अप्रैल से 11 मई तक की अवधि में प्रवेशपत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि एवं पाली के अनुसार परीक्षा देने के लिए उपस्थित होंगे. प्रवेशपत्र केवल सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा. सेंटअप परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित, अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित छात्र-छात्रा व वैसे विद्यार्थी जिनका नामांकन रद्द किया जा चुका है, उक्त परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे. दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लेखक उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन करना होगा. ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन 0612-2230039 अथवा इ-मेल reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें