मसौढ़ी धनरूआ थाना के नदपुरा गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से गुरुवार की दोपहर 21 बीघे में लगी गेहूं की फसल में आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गयी. इससे चार किसानों की करीब छह लाख की संपति बर्बाद हो गयी. इनमें गांव के अजय कुमार की पांच बीघे की फसल, नीरज कुमार की 4 बीघा, नरेन्द्र सिंह की 4 बीघा व रजनीश कुमार की आठ बीघे की फसल शामिल हैं. घटना की सूचना पाकर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी और पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी . विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप अगलगी की घटना को लेकर स्थानीय पीड़ित किसानों व ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना था कि दो दिन पूर्व ही दूरभाष से विभाग के कर्मियों और पदाधिकारियों को सूचना दी गयी थी कि बिजली का तार ढीला हो चुका जो कभी भी टूटकर उनकी फसल में गिर सकता है. इसके बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया गया. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों ने ही ट्रांसफार्मर से बिजली काट रखी थी, लेकिन इसी बीच गुरुवार की दोपहर किसी ग्रामीण ने बिजली चालू कर दिया और कुछ देर बाद तार टूटकर उनके खेत में जा गिरा.इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि बीते बुधवार की शाम ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दी गयी थी. गुरुवार को वहां लगने वाले आवश्यक सामान को मंगवाया गया था, ताकि ढीले तार को दुरूस्त किया जा सके. इसी बीच आग लगने की सूचना मिल गयी.
BREAKING NEWS
धनरूआ में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 21 बीघे में लगी गेहूं की फसल राख
धनरूआ थाना के नदपुरा गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से गुरुवार की दोपहर 21 बीघे में लगी गेहूं की फसल में आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement