33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

RJD के नये अध्यक्ष का चुनाव 11 अक्तूबर को, लालू यादव बोले- राजद से बड़ी औकात किसी पार्टी की नहीं

राजद का इतिहास संघर्ष का है. हमने कभी समझौता नहीं किया. वहीं, तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के बिना विपक्ष संभव नहीं है, जबकि राज्यों में क्षेत्रीय दलों को ड्राइविंग सीट पर रखना होगा.

पटना. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की गुरुवार को हुई बैठक में पार्टी का संगठनात्मक चुनाव इस साल अक्तूबर में कराने का निर्णय लिया गया. दिल्ली में 11 अक्तूबर को पार्टी का अधिवेशन होगा, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. बैठक में देश की आर्थिक, राजनीतिक व विदेश नीति में सरकार की विफलता के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया. पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि राजद से बड़ी औकात किसी पार्टी की नहीं है. राजद का इतिहास संघर्ष का है. हमने कभी समझौता नहीं किया. वहीं, तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के बिना विपक्ष संभव नहीं है, जबकि राज्यों में क्षेत्रीय दलों को ड्राइविंग सीट पर रखना होगा.

लालू प्रसाद ने दावा कि यूपी चुनाव में भाजपा को पराजय मिलेगी

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद गुरुवार को भाजपा पर हमलावर रहे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देशभर से आये पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भाजपा से समझौता नहीं किया. लालू प्रसाद ने दावा कि यूपी चुनाव में भाजपा को पराजय मिलेगी. उन्होंने कहा कि मेरे नेतृत्व में ही राजद ने राजनीतिक उपलब्धि हासिल की है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह तय हो गया कि फिलहाल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वे खुद ही बने रहेंगे.

तीन चुनावों मैं चूक गया पर तेजस्वी ने कर दिया कमाल

लालू प्रसाद ने कहा कि मैं पिछले तीन चुनाव में भाग लेने से चूक गया. हालांकि, तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया. उन्होंने कहा कि आज बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चौपट है. किसानों के हालिया आंदोलन को हम सैल्यूट करते हैं. उन्होंने सरकार को झुका दिया. विधान परिषद चुनाव के संदर्भ में लालू प्रसाद ने कहा कि स्थानीय निकाय में 80 फीसदी हमारे लोग चुने गये हैं. 24 सीटों में ज्यादा सीटों पर हम जीत कर आयेंगे. लालू ने कहा कि सबको आपस में मिल कर बड़ी समझदारी से चुनाव लड़ना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें