32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में पत्नी को इंजीनियर पति पर था नौकरानी से अवैध संबंध का शक, पटक कर मार डाला

पुलिस जांच के दौरान नौकरानी के आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया और दूसरी ओर इंजीनियर हरेकृष्ण मुरारी और उसकी पत्नी रागिनी भी पुलिस के सामने नहीं आ रही थी. इसी बीच पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गयी, जिससे साफ हो गया कि हत्या की गयी है.

पटना. पत्रकार नगर थाने के दक्षिणी चित्रगुप्त नगर में सिन्हा भवन की तीसरी मंजिल पर हुई नौकरानी की हत्या के मामले का पटना पुलिस ने शनिवार को पूरी तरह पर्दाफाश कर दिया. हत्या का कारण चौंकानेवाला है. पुलिस ने इस मामले में दानापुर रेल मंडल के जूनियर इंजीनियर हरेकृष्ण मुरारी और उसकी पत्नी व पीएमसीएच में नर्स रागिनी रानी से पूछताछ की तो कई नयी बातें सामने आयीं.

जानें कैसे हुई नौकरानी की मौत

जांच में पता चला कि जूनियर इंजीनियर हरेकृष्ण मुरारी का नौकरानी से अवैध संबंध का पत्नी रागिनी रानी को शक था और जानकारी मिलने पर गुस्से में पत्नी ने नौकरानी के सिर को दीवार में टक्कर मार दी. जब वह बेसुध होकर गिर गयी तो एक बार फिर से उसके सिर को फर्श पर पटक दिया. इससे नौकरानी की मौत हो गयी और पति-पत्नी काफी डर गये. इसके बाद नौकरानी के गले को पट्टे से दबा दिया फिर उसके ही दुपट्टे से फांसी का फंदा बना ग्रिल से लटका कर आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की.

फंदा लगाया और रेलिंग की ग्रिल से टांगा

एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर एएसपी पटना सदर संदीप सिंह के नेतृत्व में पत्रकार नगर मनोरंजन भारती, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने इंजीनियर व उसकी पत्नी के मंसूबे पर पानी फेर दिया और हत्या में उन दोनों की संलिप्तता से संबंधित कई साक्ष्य जुटा लिये. एसएसपी की चार घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद पति-पत्नी टूट गये और घटना से जुड़ी सारी कहानी को बता दिया.

पुलिस ने जूनियर इंजीनियर और उसकी पत्नी को लखीसराय से पकड़ा

जांच के दौरान नौकरानी के आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया और दूसरी ओर इंजीनियर हरेकृष्ण मुरारी और उसकी पत्नी रागिनी भी पुलिस के सामने नहीं आ रही थी. इसी बीच पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गयी, जिससे पुष्टि हो गयी कि नौकरानी के सिर पर गंभीर चोट है. यह चोट किसी कड़े हथियार से प्रहार करने के बाद ही हो सकता है. इसके साथ ही पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नौकरानी के इंटरनल पार्ट पर चोट के निशान नहीं मिले. जांच के दौरान यह बातें स्पष्ट हाे चुकी थी कि मामला आत्महत्या के बजाये हत्या का है. इसके बाद पुलिस ने जूनियर इंजीनियर और उसकी पत्नी को लखीसराय से पकड़ लिया.

Also Read: CBI Raid: लालू यादव समेत सभी अभियुक्तों से होगी पूछताछ, CBI ने शुरू की जांच, जल्द जाएगा नोटिस
प्रतिदिन दस से 12 पोर्न फिल्में देखता था

इंजीनियर पुलिस को केवल यह बता रहा था कि उसे जेल भेज दिया जाये. वह अपनी पत्नी को इस मामले से पूरी तरह निकालने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने जूनियर इंजीनियर के मोबाइल फोन को खंगालना शुरू किया तो उसके गंदे चरित्र की कहानी खुल कर सामने आ गयी. उसके वाट्सअप एकाउंट में कई ऐसे चैट पाये गये, जो अश्लील थे और कई मित्रों से जवान नौकरानी का इंतजाम करने का आग्रह भी था. जब पुलिस ने उसके गुगल सर्च का खाता देखा तो पता चला कि वह प्रतिदिन दस से 12 पोर्न फिल्में देखता था.

तीन-चार साल में दस से अधिक नौकरानी को बदल चुका था

पुलिस की जांच कुछ और आगे बढ़ी तो यह पता चला कि वह तीन-चार साल में दस से अधिक नौकरानी को बदल चुका था. उसके गंदे चरित्र की जानकारी पर पुलिस के सामने यह स्पष्ट हो चुका था कि मामला अवैध संबंध से भी जुड़ा हो सकता है. लेकिन न तो जूनियर इंजीनियर पुलिस को कुछ बता रहा था और न ही उसकी पत्नी. इसके बाद एसएसपी ने खुद पूछताछ की और पति-पत्नी ने हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर ली और घटना से संबंधित सारी जानकारी दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें