20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार में थम नहीं रहा संक्रमण का सैलाव, एक दिन में मिले 4157 नये मामले, अकेले पटना में 1205 लोग मिले संक्रमित

राज्य में कोरोना संक्रमण के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 4157 नये मामले सामने आये़ इसमें पटना जिले में सबसे अधिक केस 1205 दर्ज किये गये़

पटना . राज्य में कोरोना संक्रमण के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 4157 नये मामले सामने आये़ इसमें पटना जिले में सबसे अधिक केस 1205 दर्ज किये गये़ इसके अलावा भागलपुर में 346, गया में 250, मुजफ्फरपुर में 218, जहानाबाद में 175, सारण में 171 और सहरसा में 111 मामले दर्ज किये गये़ इसके अलावा बक्सर में 96, मुंगेर में 96, समस्तीपुर में 94, रोहतास में 92 के अलावा अररिया में 42, अरवल में 43, औरंगाबाद 77, बांका 21, बेगूसराय 93, भोजपुर 47, दरभंगा 23, पूर्वी चंपारण 60, गोपालगंज 79, जमुई 25, कैमूर 25, कटिहार 26, खगड़िया 14, किशनगंज 18, लखीसराय 40, मधेपूरा 44, मधुबनी 45, नालंदा 81, नवादा 83, पूर्णिया 65, शेखपुरा 15, शिवहर 17, सीतामढ़ी 36, सीवान 59, सुपौल 36, वैशाली 57, पश्चिमी चंपारण 87 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये़ इसके अलावा कुछ ऐसे कोरोना संक्रमण के मामले पाये गये, जो अन्य जिलों या अन्य राज्य से आकर दूसरे जिलों में अपना कोरोना जांच करवाया हैं.

पटना जिले में मंगलवार को 1205 नये मरीज संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से करीब एक हजार से अधिक मरीज अकेले पटना के हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना के 7557 हजार मरीज हो गये हैं. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की कार्य निःशुल्क किया जा रहा है. लोग आधार कार्ड दिखाकर अपने नजदीक के अस्पताल में जाकर टीका ले सकते हैं. जिले में जहां होम आइसोलेशन की व्यवस्था की गयी है.

पीएमसीएच में 232 नये मरीज मिले

पीएमसीएच में कोरोना के मरीजों के पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को 232 नये मरीज मिले हैं. मंगलवार को 1937 लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया जिसमें 182, 170 लोगों का एंटीजन किट से जांच की गयी. इसमें 50 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. अधीक्षक ने बताया कि कुल 298 लोगों की वैक्सीन लगायी गयी.

पीएमसीएच के प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का संक्रमण आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों को भी तेजी से पकड़ रहा है. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो गये. आरटीपीसीआर से हुई जांच में सोमवार को रिपोर्ट आया, जहां वह पॉजिटिव बताये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें