36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus in Bihar : मुंबई-पुणे से पटना आयी ट्रेनों में मिले 56 मरीज, पाटलिपुत्र स्टेशन पर उतरे यात्री बिना जांच गये घर

दूसरे राज्यों से लौट रहे बिहारियों में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं. रविवार को मुंबई और पुणे से आयीं चार ट्रेनों में 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

पटना . दूसरे राज्यों से लौट रहे बिहारियों में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं. रविवार को मुंबई और पुणे से आयीं चार ट्रेनों में 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पटना के विभिन्न स्टेशनों पर इन ट्रेनों के आने के बाद इन सभी के यात्रियों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गयी और इसमें पॉजिटिव आने वालों को आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया है.

दानापुर स्टेशन पर आयी पुणे-दानापुर में कुल 702 यात्री थे. इनमें 17 यात्री कोरोना पॉजिटिव आये. पटना जंक्शन पर कुर्ला-पटना ट्रेन आयी, इसमें कुल 576 यात्री थे. इसमें से नौ यात्री पॉजिटिव निकले. दानापुर स्टेशन पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र ट्रेन आयी. इसमें 803 यात्री थे, इसमें 24 पाॅजिटिव मरीज सामने आये. पाटलिपुत्र स्टेशन पर छह पॉजिटिव मरीज मिले.

पाटलिपुत्र पहुंचे यात्री, बिना जांच गये घर

बेगूसराय के रहनेवाले दिनेश कुमार व पप्पू दास पांच माह पहले ही मुंबई शू कंपनी में काम करने गये थे. अभी पूरी तरह से जम भी नहीं पाये थे कि लॉकडाउन लगने के डर से घर आना मजबूरी हो गयी. रविवार को अपराह्न सवा तीन बजे ट्रेन संख्या 01143 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दरभंगा ट्रेन से लगभग 40 यात्री पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचे. प्लेटफॉर्म के बाहर इनकी जांच की कोई व्यवस्था नहीं थी.

ट्रेन से उतरे सभी यात्री अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गये. पाटलिपुत्र स्टेशन पर मुंबई से आनेवाले यात्रियों की जांच के लिए रविवार को काउंटर बनाये जा रहे थे. शाम तक काउंटर तैयार हुआ. लेकिन काउंटर पर एक भी स्वास्थ्यकर्मी को तैनात नहीं किया गया था. यहां पहुंचे एमवीआइ कुमार विवेक सिंह ने यात्रियों को कोराेना जांच के लिए बाहर में रोका. लेकिन, व्यवस्था नहीं होने से मजबूरन में यात्रियों को छोड़ना पड़ा.

यात्रियों को देरी होने पर हो-हंगामा शुरू कर दिया था. एक यात्री दिनेश कुमार ने कहा कि मुंबई में कोरोना की जांच करायी गयी थी. जांच में निगेटिव रहने पर काम पर रखा गया था. सुपौल के निर्मली के रहनेवाले संतोष कुमार ने बताया कि मुंबई में धीरे-धीरे काम भी बंद हो रहा है. दूसरा लॉकडाउन नहीं लग जाये, इसे लेकर पहले चले आये हैं.

रेलवे स्टेशनों पर 15-15 कर्मियों की हुई है तैनाती

महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों के हर एक यात्री की कोरोना जांच की जा रही है. इस काम के लिए पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन व पाटलिपुत्र स्टेशन पर 15-15 स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गयी है. इसमें पाटलिपुत्र स्टेशन पर ट्रेन आने के समय के हिसाब से तैनाती होती है. जबकि, अन्य दोनों स्टेशनों पर तीन शिफ्टों में तैनाती की गयी है. इसमें डॉक्टर समेत अन्य कर्मी शामिल होते हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें