21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : कॉलेज ऑफ कॉमर्स को नैक से दूसरी बार मिला ए ग्रेड

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना को नैक द्वारा तीसरे चक्र के मूल्यांकन के बाद लगातार दूसरी बार ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ है

-शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्रों में खुशी की लहर

संवाददाता, पटना

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना को नैक द्वारा तीसरे चक्र के मूल्यांकन के बाद लगातार दूसरी बार ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ है. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने बताया कि नैक के वर्तमान मानदंडों पर महाविद्यालय का लगातार दूसरी बार ‘ए’ ग्रेड प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. नैक पीयर टीम ने 19 से 20 अप्रैल को महाविद्यालय का दौरा किया था. प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने कहा कि नैक पीयर टीम के द्वारा महाविद्यालय की बेहतरी के लिए जो भी अनुसंशाएं की गयीं हैं, उनका अक्षरशः पालन कर वह महाविद्यालय को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने इस कामयाबी के लिए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरके सिंह के मार्गदर्शन और कुलसचिव प्रो शालनी के भरपूर सहयोग के लिए उनका विशेष आभार व्यक्त किया है. प्रो राय ने इस सफलता को नैक समन्वयक डॉ संतोष कुमार और नैक के सातों क्राइटेरिया से जुड़े सदस्यों के साथ-साथ महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के अथक प्रयासों, अभिभावकों, पूर्ववर्ती छात्रों के सहयोग और महाविद्यालय के छात्रों की मेहनत का नतीजा बताया है और उनका आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि नैक टीम में मुंबई विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो देवानंद बाबू राव शिंदे, बीएस अब्दुर्रहमान कीरिसेंट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी तमिलनाडु के प्रो प्रभाकर कृष्णमूर्ति और देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन फिरोजपुर पंजाब की प्रो मधु पराशर शामिल थीं.

सात बिंदुओं पर किया गया मूल्यांकन

नैक द्वारा सात बिंदुओं पर महाविद्यालयों का मूल्यांकन किया जाता है. सात बिंदुओं में कुल 4 में से 3.09 सीजीपीए प्राप्त हुआ है. सात बिंदुओं में कैरीकूलर आस्पेक्ट्स में 3.3, टीचिंग, लर्निग एंड इवेल्यूएशन में 3.34, रिसर्च इनोवेशंस एंड एक्सटेंशन में 2.95, इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिर्सोसेस में 3, स्टूडेंट सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन में 2.39, गवर्नेंस लीडरशिप एंड मैनेजमेंट में 2.8 और इंस्टीट्यूशनल वेल्यूस एंड बेस्ट प्रेक्टिसेस में 3.5 औसत ग्रेड प्वाइंट प्राप्त हुए हैं. सबसे कम गवर्नेंस लीडरशिप एंड मैनेजमेंट में 2.8, स्टूडेंट सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन में 2.39 व और अनुसंधान, नवाचार व विस्तार में 2.95 सीजीपीए अंक प्राप्त किया है. इसमें 3.5 या इससे अधिक अंक प्राप्त होने की स्थिति में कॉलेज ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त कर लेता है. सबसे अधिक अंक इंस्टीट्यूशनल वैल्यूस एंड बेस्ट प्रेक्टिसेस में 3.5 व टीचिंग, लर्निंग एंड इवैल्यूएशन में 3.34 व रिसर्च इनोवेशंस एंड एक्सटेंशन में भी बेहतर अंक 2.95 सीजीपीए मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें