25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नदियों के बढ़ते जल स्तर का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया मुआयना, गंगा नदी के किनारेवाले जिलों में अलर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि गंगा नदी के किनारे वाले जिलों में बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें. मुख्यमंत्री ने बुधवार को सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर का जायजा लिया.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि गंगा नदी के किनारे वाले जिलों में बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें. मुख्यमंत्री ने बुधवार को सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर का जायजा लिया. वे अटल पथ होते हुए जेपी सेतु तक गये, फिर वहां से वापस गंगा पथ तक गंगा के जल स्तर का अवलोकन किया.

गंगा पथ से पीएमसीएच होते हुए आवास वापस लौटे

मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच के पास से गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर का भी मुआयना किया. वे गंगा पथ से पीएमसीएच होते हुए आवास वापस लौटे. मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान गंगा नदी के आसपास के इलाकों की स्थिति को देखा और जानकारी ली. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि गंडक नदी में पानी का दबाव बढ़ने से भी गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है.

गंगा पथ होते हुए पीएमसीएच से गुजरे सीएम

पटना पीएमसीएच के डॉक्टर व अधिकारियों के बीच बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब सीएम नीतीश कुमार का काफिला परिसर से गुजरा. आनन-फानन में पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी व अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर समेत अन्य अधिकारी व सीनियर डॉक्टर पहुंचे. दरअसल बुधवार को मुख्यमंत्री गंगा पथ से पीएमसीएच होते अशोक राजपथ की ओर बाहर निकले. उन्होंने टी प्वाइंट, ऑक्सीजन प्लांट व न्यू सर्जिकल इमरजेंसी की ओर जाने वाली सड़क का जायजा लिया. जर्जर व कीचड़युक्त सड़क देखकर संबंधित अधिकारियों ने एलएनटी कंपनी व जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

ये रहे मौजूद

भ्रमण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो मौजूद थे.

गांधी घाट पर 24 घंटे में 19 सेंटीमीटर बढ़ा गंगा का पानी

गंगा नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बुधवार सुबह छह बजे के आंकड़ों के मुताबिक गांधी घाट पर सबसे ज्यादा 19 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है. वहीं, दीघा और हथिदह में गंगा के जल स्तर में 13 सेंटीमीटर बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. हालांकि, पटना में गंगा नदी अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. दीघा घाट पर गंगा का जल स्तर 48.31 मीटर से बढ़ कर 48.44 मीटर, गांधी घाट पर 47.45 मीटर से बढ़ कर 47.64 मीटर, हथिदह में 40.41 मीटर से बढ़ कर 40.54 मीटर तक पहुंच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें