20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना में पार्षद के घर पर चली गोलियां, फायरिंग के दौरान बेटे को लगी गोली

आलमगंज थाना क्षेत्र के अरफावाद कॉलोनी के वार्ड नम्बर 54 के निगम पार्षद अरुण शर्मा के घर पर बदमाशों गुरुवार को घर पर आकर फायरिंग किया. इस घटना में पार्षद पुत्र अमन कुमार जख्मी हो गए है.

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के अरफावाद कॉलोनी के वार्ड नम्बर 54 के निगम पार्षद अरुण शर्मा के घर पर गुरुवार को बदमाशों ने आकर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान पार्षद के पुत्र अमन कुमार को गोली लग गई.

कमर में लगी गोली 

बता दें की हमले के दौरान पार्षद के पुत्र को गोली लगने से वो जख्मी हो गए. जख्मी अमन कुमार को कमर में गोली लगी है. आनन फानन में जख्मी बेटे को उपचार के लिए परिवार के सदस्यों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने फिलहाल अभी जख्मी को खतरे से बाहर बताया है.

Also Read: Bihar News: भीषण गर्मी व तेज धूप का लोगों पर असर, सदर अस्पताल 20 प्रतिशत मरीजों की हुई बढ़ोतरी
अभी तक बयान नहीं मिल पाया 

हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. मामले में आलमगंज थाना के थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घायल ने अब तक बयान नहीं दिया है. इस कारण से मामला अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायल के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें