20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स सड़क पर उतरे, सलमान और करण का फूंका पुतला

फिल्म अभिनेता और बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद राजधानी पटना में काफी उबाल है. इसी के मद्देनजर सुशांत सिंह की मौत पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना में मंगलवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और करण जौहर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

पटना : फिल्म अभिनेता और बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद राजधानी पटना में काफी उबाल है. इसी के मद्देनजर सुशांत सिंह की मौत पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना में मंगलवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और करण जौहर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों में उनकी मौत को लेकर काफी गुस्सा है. इस मामले पर अपना रोष प्रकट करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष अनिकेत झा के नेतृत्व में इनकम टैक्स गाेलंबर पर कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. इसके बाद सभी फिल्म डायरेक्टर करण जौहर व अभिनेता सलमान खान के खिलाफ नारे लगाने लगे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि फिल्म इंडस्ट्रीज में सुशांत सिंह के साथ भेदभाव किया जाता था. बिहारी के नाम पर भी उन्हें परेशान किया जाता था. इसलिए सुशांत सिंह राजपूत ने खुद को खत्म कर लिया.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने करण जौहर व सलमान खान का पुतला दहन किया. संगठन ने सीबीआइ जांच की भी मांग की है. कोतावली थाना प्रभारी रमाशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रदर्शन करने वालों पर प्रतिबंधित एरिया में प्रवेश करने, सोशल डिस्टैसिंग के उल्लंघन के मामले में एफआइआर दर्ज किया गया है.

सुशांत के घर तक निकाला गया कैंडल मार्च

सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई में हुई मौत के बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व युवा आर्मी के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. राजीव नगर मुख्य चौराहे से सुशांत के घर तक मार्च निकाला गया और करण जौहर व सलमान के खिलाफ नारेबाजी की गयी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिहार के कलाकारों से भेदभाव बंद किया जाये. महासभा के प्रदेश महामंत्री विशाल सिंह, अभिषेक सिंह, संदीप सिंह, अरविंद सिंह, पंकज, आरसी सिंह, केके सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने निष्पक्ष जांच की मांग की. इसके अलावा राजीव नगर रोड नंबर-6 का नाम सुशांत सिंह राजपूत मार्ग रखे जाने की मांग की गयी है.

भासपा सुशांत के नाम पर बनायेगी फिल्म सिटी

भारतीय सबलोग पार्टी (भासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जहानाबाद के पूर्व सांसद डाॅ. अरुण कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनेगी तो अभिनेता सुशांत के नाम पर फिल्म सिटी का निर्माण करायेगी. यदि सरकार नहीं भी बनती है, तो भी चंदा व भिक्षा मांग कर सुशांत के नाम फिल्म सिटी का निर्माण कराया जायेगा.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की हो सीबीआइ जांच : पप्पू यादव

वहीं, जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. इसमें सुशांत के मौत की सीबीआइ जांच की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि देश ने अपना होनहार बेटा खोया है. यदि सुशांत को न्याय नहीं मिला, तो हम सुप्रीम कोर्ट तक जायेंगे. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हत्या करार देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं एक प्लांड मर्डर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें