22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम का बदला मिजाज, अंधेरा छाने के बाद तेज बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

सावन आरंभ होते ही मानसून फिर सक्रिय हो गया है. बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में तेज बारिश ने दसतक दे दी है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में वज्रपात की भी आशंका जताई है. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है.

सावन आरंभ होते ही मॉनसून (Monsoon 2021) फिर सक्रिय हो गया है. बिहार में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में तेज बारिश (Bihar Rain )ने दस्तक दे दी है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में वज्रपात की भी आशंका जताई है. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है.

बुधवार को पटना का मौसम बेहद सुहाना बना हुआ है. भरे दोपहर में जहां कलतक धूप से लोगों के पसीने छूटते रहे वहीं आज दोपहर 2 बजे के बाद भी आसमान में अंधेरा छाया रहा. बादल आने के बाद थोड़ी ही देर में तेज बारिश ने दस्तक दे दी. इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

मौसम विभाग ने आज एक चेतावनी जारी की है. जिसमें बक्सर, नालंदा, लखीसराय, दरभंगा, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, सारण, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, शिवहर और वैशाली जिले के कुछ भागों में आज हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क किया है. उंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहने और खुले में ना रहकर पक्के मकान में रहने का सुझाव दिया है.


Also Read: बिहार में एक IAS का ट्रांसफर Twitter पर कर रहा ट्रेंड, शिक्षक नियोजन के बीच तबादला को लेकर देखें रिएक्शन…

आइएमडी के आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बना हुआ है. इससे मॉनसून वायु धारा पश्चिम की तरफ यानी झारखंड होते हुए बिहार तक अगले-दो तीन दिनों में पहुंच जायेगी. मॉनसून आंशिक तौर पर मंगलवार से ही सक्रिय हो गया है. अगर कम दबाव का केंद्र अत्यधिक तेजी से पश्चिमी की तरफ मुड़ा तो कई स्थानों पर भारी बारिश और ठनका गिरने की बात भी मौसम संबंधी रिपोर्ट में कही जा रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें