34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Driving In Fog : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को एडवाइजरी जारी, सेफ ड्राइविंग के लिए जानिए ये जरूरी टिप्स

Driving In Heavy Fog Bihar Weather News Update कोहरे के कारण बिहार में सड़क दुर्घटनाएं कम से कम हो, इसके मद्देनजर परिवहन विभाग ने संबंधित विभागों और सभी डीएम को दिशा-निर्देश भेजा है, ताकि कोहरे में लोग सुरक्षित सफर कर सकें. विभागीय समीक्षा बैठक में यह देखा गया है कि कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटनाओं में वर्ष 2019 में 1884 लोगों की मौत हुई है. इस आकड़े को देखते हुए इस साल कम से कम सड़क दुर्घटनाएं हो. परिवहन विभाग ने एडवाइजरी जारी किया है.

Driving In Heavy Fog Bihar Weather News Update कोहरे के कारण बिहार में सड़क दुर्घटनाएं कम से कम हो, इसके मद्देनजर परिवहन विभाग ने संबंधित विभागों और सभी डीएम को दिशा-निर्देश भेजा है, ताकि कोहरे में लोग सुरक्षित सफर कर सकें. विभागीय समीक्षा बैठक में यह देखा गया है कि कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटनाओं में वर्ष 2019 में 1884 लोगों की मौत हुई है. इस आकड़े को देखते हुए इस साल कम से कम सड़क दुर्घटनाएं हो. परिवहन विभाग ने एडवाइजरी जारी किया है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, एनएचएआइ, सभी जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति को कोहरे के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.

सचिव ने कहा है कि सभी डीएम कोहरे के दौरान सुरक्षित वाहन परिचालन के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजनों को जागरुक करने की दिशा में काम करें. वहीं, वाहनों पर लगाये जाने वाले रिफ्लेक्सन टेप से संबंधित सघन वाहन जांच अभियान चलावाये.

संबंधित विभागों को दिया यह निर्देश

– आइआरसी 35 मानकों के अनुरुप सड़क पर लेन मार्किंग करवाना.
– सड़क के आस-पास के मकानों तथा पेड़ पर ऑब्जेक्टिव हैजार्ड्स मार्कर तथा रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जाये.
– आइआरसी 35 मानकों के अनुरुप रेट्रो रिफ्लेक्टिव स्टड्स, कैट्स आइ को लगाये.
– सूचनात्मक व चेतावनी संबंधित सड़क सुरक्षा चिन्ह का आइआरसी 67 के अनुरुप लगाये एवं पूर्व में लगे सड़क सुरक्षा चिन्हों की दोबारा से मरम्मति कर ले.
– पुल-पुलियों के आस-पास क्रैश बैरियर, आईआरसी 119 मानके अनुरुप निर्माण तथा आॅब्जेक्टिव हैजार्डस मार्कर का काम करवाया जाना.
– आइआरसी 79 मानक के अनुरुप मेडियन मार्कस, बिलिंकर्स आदि लगाया जाये

आम लोगों से की यह है अपील : कोहरे वाहन चलाने के दौरान क्या करें

– यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान यथासंभव यात्रा करनें से बचें.
– इंडीकेटर का लगातार प्रयोग करें.
– घने कोहरे में सड़क पर दायी तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें
– वाहन पर रेडियम स्टीकर्स जरुर लगाएं.
-कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें.
– वाहन में फॉग लाइट जरुर लगवाएं.
-लिंक मार्ग से हाई-वे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें.

कोहरे के दौरान क्या न करें

– वाहन कभी बीच सड़क पर रोकर खड़ा न करें.
– ओवरलोड कर वाहन न चलाएं.
– वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें.
– वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें.
– क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं.
– नशा कर वाहन न चलाएं.
– वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें.
– संकरी पुलिया के आस-पास ओवरटेक न करें.
– सड़क पर वाहन लेकर स्टंट करने से बचें.
– वाहन चलाते समय नींद आने पर वाहन न चलाएं.

Also Read: Harsh Firing : शादी-विवाह के मौके पर चली गोली तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, रद्द होगा लाइसेंस

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें