B.Ed. Admission 2022: बिहार के सभी सरकारी एवं प्राइवेट B.Ed कॉलेज में नामांकन के लिए सरकार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी CET की परीक्षा आयोजित कराती है. इस प्रवेश परीक्षा के लिए कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है. आवेदन के लिए 25 अप्रैल से ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया जाएगा. अभियार्थियों को आवेदन के लिए एक हजार रुपये की राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी.
17 मई तक आवेदन
परीक्षा के लिए 17 मई तक आवेदन कर सकते है. उसके बाद 18 से 21 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है. परीक्षा के लिए 9 जून को ऐड्मिट कार्ड जारी किया जाएगा, एवं 23 जून को संयुत प्रवेश परीक्षा होगी. पूरे राज्य में करीब 330 कॉलेजों में लगभग 35 हजार सीटें हैं. सभी विश्वविद्यालयों से उसके अंतर्गत आने वाली कॉलेजों की सूचना मांगी गई है .
LNMU को टेस्ट कराने की जिम्मेवारी
Bihar B.Ed. Admission 2022 के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. इसको देखते हुए नोडल संस्थान ललित नारायण मिथिला विवि को टेस्ट कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. विवि द्वारा द्वारा राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से वैसे कॉलेजों की सूची मंगायी है, जिन्हें एनसीटीई की मान्यता प्राप्त है, क्योंकि अद्यतन सूची के आधार पर ही नामांकन होगा जिन कॉलेजों की मान्यता विगत समय में समाप्त हो गयी है, उनमें सीटें एलॉट नहीं की जाएंगी। वैसे कॉलेजों को च्वॉइस फिलिंग की लिस्ट से हटा दिया जाएगा
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
बिहार राज्य के जो भी छात्र उम्मीदवार CET के माध्यम से बिहार B.Ed. Program में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनके स्नातक में कम से कम 50% अंक होने आवश्यक हैं
जिन उम्मीदवारों ने B.Tech, Master in Science, Social Science आदि से संबंधित डिग्री प्राप्त की हुई हैं, तो उनके स्नातक में 55% अंक होने चाहिए
वहीं जो भी छात्र आरक्षित वर्ग से सम्बंधित है बिहार सरकार के नियमों के अनुसार Bihar B.Ed. Admission 2022 के तहत उस उम्मीदवार को 5 % अंक की छूट दी जाएगी
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
आधार कार्ड
10वीं तथा 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट
यदि कोई छात्र विकलांग है तो उस स्थिति में विकलांगता का प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
Published By: Anand Shekhar