35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट अब हफ्ते में दो दिन, उधना से बरौनी के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, कई के रूट बदले

गुजरात के उधना से बरौनी के बीच एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलायेंगी. वहीं, आनंदविहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल अब सप्ताह में एक दिन के बजाय दो दिन चलेगी.

गर्मी छुट्टी को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे अब तक 23 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है. इसी कड़ी में गुजरात के उधना से बरौनी के बीच एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलायेंगी. वहीं, आनंदविहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल अब सप्ताह में एक दिन के बजाय दो दिन चलेगी.

उधना-बरौनी समर स्पेशल

09033 उधना-बरौनी समर स्पेशल 03 से 31 मई तक हर सोमवार और बुधवार को उधना से 20:35 बजे खुलकर तीसरे दिन 02:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 09034 बरौनी-उधना समर स्पेशल 05 से 02 जून तक बुधवार और शुक्रवार को बरौनी से 11:00 बजे खुलकर अगले दिन 19:00 बजे उधना पहुंचेगी.

आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी

गाड़ी सं. 04066 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस 01 मई से 29 जून तक हर सोमवार के साथ ही अब गुरुवार को भी आनंद विहार से चलायी जायेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 04065 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल 02 मई से 30 जून तक हर मंगलवार के साथ ही शुक्रवार को भी पटना से चलेगी.

Also Read: बिहार में जाति गणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण पर लगेगी रोक? पटना हाईकोर्ट में आज होगा फैसला
तीन ट्रेनों का बदला रूट

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन पर दोहरीकरण संबंधित कार्य एवं यार्ड रिमॉलिंग हेतु एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण पूर्व मध्य रेल की दो ट्रेन का आंशिक समापन/प्रारंभ तथा तीन ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा.

पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसे लेकर 08 मई को राजेन्द्रनगर से खुलने वाली 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का आंशिक समापन बिलासपुर में किया जायेगा. वहीं, 10 को दुर्ग से खुलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बिलासपुर से किया जायेगा.

इसके अलावा 03 से 08 मई के बीच बरौनी से खुलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी-जबलपुर-नैनपुर के रास्ते चलायी जायेगी. 04 से 09 मई तक गोंदिया से खुलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी. जबकि, 09 मई को दरभंगा से खुलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस उरकुरा-सरोनी वाईपास के रास्ते चलायी जायेगी और रायपुर स्टेशन पर नहीं रूकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें