Advertisement
घास के नीचे था बिजली का तार, करेंट से मौत
बधार में घास काटने गयी थी िगरिजा देवी फुलवारीशरीफ : गौरीचक के फजलचक गांव के बधार में करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर पचपन वर्षीया महिला की मौत हो गयी. मृतका की शिनाख्त मुसना पर निवासी शिव गोविंद पासवान की पत्नी गिरिजा देवी के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अत्यंत […]
बधार में घास काटने गयी थी िगरिजा देवी
फुलवारीशरीफ : गौरीचक के फजलचक गांव के बधार में करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर पचपन वर्षीया महिला की मौत हो गयी. मृतका की शिनाख्त मुसना पर निवासी शिव गोविंद पासवान की पत्नी गिरिजा देवी के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
अत्यंत गरीब परिवार की महिला की मौत की खबर की जानकारी मिलने के बाद भी घंटों किसी अधिकारियों द्वारा सुधि नहीं लिये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही लखना पूर्वी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी के पति द्वारिक पासवान मौके पर पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया और तीन हजार रुपये दिये. जानकारी के मुताबिक गिरिजा देवी फजलचक के बधार में शाम के समय घास काटने गयी थी.
घास के बीच से करेंट प्रवाहित विद्युत तार घास में छिपा कर ले जाया गया था, जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी.थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि महिला की मौत की खबर मिली है. पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है.
सड़क जाम कर मांगा मुआवजा : इससे गुस्साये लोगों ने गिरिजा देवी के शव के साथ पटना -गया नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम से इस मार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी. जाम की सूचना पर पहुंची गौरीचक पुलिस को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई. काफी मशक्कत के बाद थानेदार ने मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया तब जाकर सड़क जाम लोगों ने हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement