22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी से 17 की मौत, बिजली-रेल बाधित

तूफान से जहां-तहां गिरे पेड़, दीवार और तार बिजली के 240 फीडरों में ब्रेक डाउन, शाम में बहाल आम और लीची की फसल को पहंुचा भारी नुकसान सीएम ने की आपात समीक्षा बैठक, मुआवजे की घोषणा पटना : राज्य में मंगलवार की अहले सुबह आये आंधी-तूफान व बारिश से जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा है. […]

तूफान से जहां-तहां गिरे पेड़, दीवार और तार
बिजली के 240 फीडरों में ब्रेक डाउन, शाम में बहाल
आम और लीची की फसल को पहंुचा भारी नुकसान
सीएम ने की आपात समीक्षा बैठक, मुआवजे की घोषणा
पटना : राज्य में मंगलवार की अहले सुबह आये आंधी-तूफान व बारिश से जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान वज्रपात और दीवार व पेड़ गिरने से 17 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है, जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. हालांकि, आपदा प्रबंधन विभाग ने 15 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है. इसके अलावा कई मवेशियों की भी मौत हो गयी.
बांका को छोड़ अन्य सभी जिलों में आंधी-तूफान का भारी असर देखा गया. 60-70 किलोमीटर की गति से आयी आंधी के बीच काले बादल और मूसलधार बारिश से पूरी तरह अंधेरा छा गया. नेशनल हाइवे पर गाड़ियों का परिचालन ठहर-सा गया. ट्रेन सेवा भी बाधित हुई. राज्य के 240 फीडरों का ब्रेक डाउन हो गया, जिसके चलते अधिकतर इलाके में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. आम व लीची की फसल को भारी क्षति पहुंची है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नयी दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद आंधी-तूफान से हुए नुकसान को लेकर तुरंत समीक्षा बैठक की और पूरे राज्य की स्थिति का जायजा लिया. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि आंधी-तूफान के कारण राज्य के 240 फीडरों का ब्रेक डाउन हो गया. दोपहर साढ़े चार बजे तक सभी फीडरों को चालू करा लिया गया.
बेगूसराय में दो जगहों पर घर व रेलिंग गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं, पान दुकान पर पेड़ गिरने से तीन लोग घायल हो गये. नालंदा के कोनंद गांव में आंधी में ताड़ का पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आने से कारू पासवान के पुत्र चेतक कुमार (13 वर्ष) की मौत हो गयी. बक्सर में आंधी-पानी की चपेट में आकर आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. दानापुर रेल मंडल के दिलदारनगर-दरौली स्टेशनों के बीच अप लाइन का ओवरहेेड तार टूटने से घंटों रेल परिचालन बाधित रहा. गोपालगंज जिले में आठ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही.
सीवान में आंधी से दो जगहों पर पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गये, जिससे यातायात बाधित रहा. सारण के दिघवारा में कई पेड़ गिरने से कच्चे मकानों को काफी नुकसान भी पहुंचा. कई जगहों पर पेड़ों के सड़क पर गिर जाने से आवागमन बाधित रहा. भोजपुर में आंधी-पानी से कई जगह पेड़ टूटने और बिजली के खंभे गिरने से पांच घंटे तक पूरे शहर में बिजली की आपूर्ति बंद रही. तेज आंधी में कई गरीब परिवारों का आशियाना उजड़ गया, तो आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी भी हो गये. जहानाबाद में मोबाइल का टावर टूट कर बिजली के तार पर गिर गया, जिससे सात घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. हाजीपुर में कई घरों के छप्पर उड़ गये. वहीं, गांधी सेतु मार्ग पर बैरिकेडिंग गिरने से आवागमन बाधित रहा.
पूर्व बिहार व कोसी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह आंधी-पानी व वज्रपात से सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. कई जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया. लखीसराय में पेड़ गिरने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. मुंगेर में पेड़ से दब कर एक महिला की मौत हो गयी. पूर्णिया में वज्रपात से रुपौली प्रखंड की टीकापट्टी पंचायत के लंकाटोला के रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गयी. अररिया में भी वज्रपात से एक व्यक्ति व चार मवेशियों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. साथ ही चार मवेशियों की मौत हो गयी. सुपौल में वज्रपात से दो लोगों और की मौत हो गयी. औरंगाबदा के करमा भगवान और बैरवा लोकनाथ गांव में ठनका गिरने से 55 वर्षीय किसान रामाधार सिंह और 15 वर्षीय सोनू कुमार नामक एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना में तीन युवक बुरी तरह झुलस गये. मधुबनी में तीन और दरभंगा में एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हो गयी.
आंधी-तूफान में मरनेवालों की सूचना.
मृतक का नाम- जिला- मौत का कारण
श्रवण कुमार(32 वर्ष)- पटना- पेड़ गिरने से
पीपल कुमार (12 वर्ष) – नालंदा- पेड़ गिरने से
धर्मेंद्र चौधरी (24 वर्ष)- लखीसराय- पेड़ गिरने से
नीतू देवी (20 वर्ष)- लखीसराय – पेड़ गिरने से इलाज के दौरान
सुनील कुमार (63 वर्ष) – पूर्णिया- कटिहार का मूल निवासी,बिजली गिरने से
सोनू कुमार (15 वर्ष)- औरंगाबाद – बिजली गिरने से
रामाधार सिंह (55 वर्ष)- औरंगाबाद- बिजली गिरने से
प्रकाश यादव (45 वर्ष)- मधुबनी- बिजली गिरने से
विंदेश्वर यादव (47 वर्ष) – दरभंगा- बिजली गिरने से
मालती देवी (55 वर्ष) – सुपौल – बिजली गिरने
सत्यनारायण मंडल- (25 वर्ष)- अररिया- बिजली गिरने से
मीणा देवी (43 वर्ष)- बेगूसराय- दीवार गिरने से
चुनचुन देवी (51 वर्ष) बेगूसराय – दीवार गिरने से
संदीप मंडल , मधुबनी,बिजली गिरने से
नीलम देवी, उम्र-45 वर्ष, मुंगेर, पेड़ गिरने से
(आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी)
चार-चार लाख का मुआवजा
राज्य सरकार ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही निर्देश दिया कि शोक संतप्त परिवारों को जल्द चार-चार लाख की अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी जाये. मुख्यमंत्री ने तूफान के दौरान राज्य के खेत -खलिहान में हुए फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण कर नुकसान की भरपाई का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि 15 मृतकों में से 14 के परिजनों को मुआवजे की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. ‍
पूर्वानुमान : अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश की संभावना
पटना. यूपी में बने लो प्रेशर का असर बिहार में देखने को मिला. चक्रवातीय हवा और पिछले चार दिन तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार होने से यह हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो दिनों तक राज्य में तेज आंधी व बारिश की प्रबल संभावना है. वैज्ञानिकों के मुताबिक दोपहर दो बजे और रात नौ बजे के बाद तेज आंधी व बारिश हो सकती है. मंगलवार तड़के बारिश के चलते पटना का पारा 12 डिग्री तक गिर कर 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. गया का पारा 35 डिग्री, भागलपुर का 28 और पूर्णिया का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार व गुरुवार को बारिश होने से राज्य में विभिन्न जगहों पर पारा चार डिग्री तक गिर सकता है.
नयी सुिवधा : अब आपदा की पूर्व सूचना हर मोबाइलधारक को
पटना. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि चक्रवात, आंधी, बारिश और अन्य तरह की आपदा की पूर्व सूचना अब हर मोबाइलधारक के पास तत्काल भेज दी जायेगी, ताकि लोगों को पहले से सचेत और नुकसान को न्यूनतम किया जा सके. इसके लिए भारतीय मौसम विभाग के माध्यम से राज्य में कार्यरत सभी टेलीकॉम कंपनियों से बात चल रही है. जैसे ही सभी कंपनियों की सहमति प्राप्त होती है, यह काम शुरू किया जायेगा.
ओवरहेड तार टूटने से चार घंटे तक ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं
बक्सर/चौसा : दानापुर रेल मंडल के दिलदार नगर-दरौली स्टेशनों के बीच मंगलवार की सुबह अप लाइन का ओवरहेेड तार टूटने से चार घंटे ट्रेन परिचालन बाधित रहा. मंगलवार की सुबह आंधी से अप लाइन के खंभे पर एक पेड़ गिर गया, जिससे ओवरहेड तार टूट गया, जिससे अप लाइन की बिजली गुल हो गयी. इस कारण मुगलसराय जानेवाली पैसेंजर ट्रेन भदौरा, 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस चौसा लूप लाइन, 13049 अप अमृतसर एक्सप्रेस बक्सर समेत अप लाइन की कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें