Advertisement
ऐसी बने नगर सरकार : किसी प्रत्याशी के पास करोड़ों का होटल, कोई बंदूकों का शौकीन
नगर निगम के चर्चित चेहरों के चुनावी शपथ पत्र में हुआ खुलासा पटना : नगर निगम चुनाव में इस बार एक से बढ़कर एक धनकुबेर मैदान में होंगे. नामांकन के वक्त अभ्यर्थियों द्वारा दिये जा रहे शपथ पत्र में उनके अजीब शौक भी सामने आ रहे हैं. कोई लग्जरी गाड़ियों का शौकीन है, तो कोई […]
नगर निगम के चर्चित चेहरों के चुनावी शपथ पत्र में हुआ खुलासा
पटना : नगर निगम चुनाव में इस बार एक से बढ़कर एक धनकुबेर मैदान में होंगे. नामांकन के वक्त अभ्यर्थियों द्वारा दिये जा रहे शपथ पत्र में उनके अजीब शौक भी सामने आ रहे हैं. कोई लग्जरी गाड़ियों का शौकीन है, तो कोई बंदूकों का. निगम की राजनीति में सुर्खियों में रहने वाले नेताओं में से कोई करोड़ों के होटल का मालिक हैं, तो किसी की पत्नी सोने के जेवरातों की शौकीन है.
विनय ‘पप्पू’ के नाम है करोड़ रुपये का होटल
विनय कुमार ‘पप्पू’ वार्ड नंबर 28 से नामांकन दाखिल किया है. नगर निगम की राजनीति में विपक्ष का प्रमुख चेहरे के तौर पर पप्पू का नाम अग्रणी पंक्ति में आता है. विनय के शपथ पत्र के मुताबिक वह एक करोड़ रुपये के बाजार मूल्य के सिद्धी विनायक होटल के मालिक हैं. वह 50 लाख रुपये के घर में रहते हैं. विनय की पत्नी सोने और चांदी के जेवरातों की शौकीन हैं.
उनके पास 700 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी के जेवरात हैं. नकदी के नाम पर पती व पत्नी, दोनों के पास 3.76 लाख रुपये है. वहीं, बैंक में 15 लाख रुपये जमा हैं. इतने संपत्ति के बावजूद उनके पास एक मोटर साइकिल व हुंडई आइ 10 कार है. इसके अतिरिक्त भव्या इंडस्ट्रीज प्रा. लि. पटना में उनका 11.80 लाख रुपये का शेयर भी है.
संजय के पास लाखों के बंदूक
संजय कुमार सिन्हा वार्ड नंबर 6 से उम्मीदवार हैं. वह बंदूकों के शौकीन हैं. यह खुलासा उनके शपथ पत्र से हुआ है. उनके पास एक राइफल, एक रिवॉल्वर और एक दोनाली बंदूक है. तीनों की कुल कीमत 1.41 लाख रुपये है. नकदी के नाम पर 25 हजार व बैंक बैलेंस 31 हजार रुपये है. इनका पटना में 18.75 लाख रुपये की जमीन और नागपुर में 32 लाख रुपये का मकान है. 40 ग्राम सोना और 30 ग्राम चांदी के जेवर भी हैं.
पिंकी को सोने से ज्यादा चांदी के जेवर पंसद
पिंकी देवी वार्ड नंबर 21 से अभ्यर्थी है. उन्हें सोने के जेवर से ज्यादा चांदी के जेवर पहनना ज्यादा पसंद है. उनके पास 2.55 ग्राम सोना और आधा किलो चांदी के जेवर हैं. नकद के नाम पर उनके पास 66 हजार व 4.92 लाख रुपये बैंक बैलेंस है. उनके पास किसी तरह की कोई जमीन नहीं है.
मेयर की पत्नी मकान व गाड़ी की शौकीन
मेयर की पत्नी महजवीं वार्ड नंबर 52 से अभ्यर्थी हैं. वह करोड़ों रुपये की मालकिन हैं. घर मकान के साथ-साथ महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं. उनके नाम से 1.91 करोड़ रुपये के चार मकान, 31.24 लाख रुपये की परती जमीन है. वह लग्जरी गाड़ी पजेरो से चलती हैं. वह 300 ग्राम सोने और इतनी ही मात्रा के चांदी के जेवर पहनती हैं. नकदी के रूप में 40 हजार रुपये व 7.22 लाख रुपये बैंक बैलेंस है. वह पटना विश्वविद्यालय से पीएचडी धारी हैं.
संजय कुमार के पास घर तक नहीं
संजय कुमार वार्ड नंबर 39 से अभ्यर्थी हैं. उनके नाम से किसी तरह की कोई जमीन और घर नहीं है. वह पत्नी संजू देवी के घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये है. नकद के रूप में 45 हजार व बैंक बैलेंस 3.40 लाख रुपये है. उनके पास वाहन के नाम पर एक कार है. संजय पर विभिन्न थानों में कुल 9 मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement