13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में महागठबंधन खतरे में, लालू के परिवारवाद पर राजद-जदयू में ठनी रार

पटना : बिहार में सत्तासीन महागठबंधन के दो बड़े घटक दल जदयू और राजद का अंतर्कलह एक बार फिर सतह पर आ गया है. इन दोनों दलों में परिवारवाद और व्यक्तिवाद की बहस के बीच जहरीला बयानबाजी शुरू हो गयी है, जिससे एक बार फिर महागठबंधन पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है. दरअसल, इस […]

पटना : बिहार में सत्तासीन महागठबंधन के दो बड़े घटक दल जदयू और राजद का अंतर्कलह एक बार फिर सतह पर आ गया है. इन दोनों दलों में परिवारवाद और व्यक्तिवाद की बहस के बीच जहरीला बयानबाजी शुरू हो गयी है, जिससे एक बार फिर महागठबंधन पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है. दरअसल, इस समय भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति बनाने के अभियान के बीच अब महागठबंधन के प्रमुख घटक दल जदयू ने भी उन पर आरोप लगाये हैं. इससे दोनों सत्ताधारी दल के बीच संबंधों में तल्खितय आ गयी है.

इसे भी पढ़िये : JDU और RJD में बढ़ा सियासी तकरार

जदयू नेता आरसीपी सिंह ने जदयू को वंशवाद का विरोधी बताते राजद सुप्रीमो पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, तो जवाबी बयान में राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने इशारों में कह दिया कि जदयू में व्यक्तिवाद मौजूद है. इस मु्द्दे को लेकर सोमवार को दोनों दलों के बीच जारी बहस धरातल पर आ गयीहै, जिसमें काफी तल्खी देखने को मिल रही है.

बयानबाजी का मोर्चा संभालते हुए राजद के भाई वीरेंद्र ने आरसीपी सिंह पर तीखे बयान देते हुए कहा कि आरसीपी सिंह तो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी रहे हैं. उनके भ्रष्टाचार की पोटली खुलने लगेगी, तो उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. उन्हें दूसरों पर उंगली उठाने से पहले खुद के गिरेबां में झांकने की जरूरत है.

भाई वीरेंद्र ने कहा कि आरजेडी को कमजोर समझने की लोग भूल ना करें. लालू जी चुनी हुई सरकार को पांच साल तक चलाना चाहते हैं, हमारे ही वोट पर जदयू सरकार में राज कर रहा है. हम राजद के सम्मेलन के बाद इस बारे में लालूजी से जरूर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि राजद के विधायक दुखी हैं, किसी का कोई काम नहीं हो रहा है. जदयू के नेता सेटिंग कर अपने लोगों की पोस्टिंग करवा रहे हैं. वहीं, महागठबंधन को वोट देने वाली जनता खुद को ठगी महसूस कर रही है. अपने को नियंत्रण में रखें और जदयू के नेता ज्यादा बयानबाजी न करें.

जदयू सांसद आरसीपी सिंह के बयान पर राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने भी उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता बयानबाजी में संयम बरतें, परिवारवाद की परिकल्पना अब बदल गयी है. अब राजतिलक नहीं, जनता अपना नेता चुनती है.

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने नीतीश के चेहरे को बताया जिताऊ

वहीं, राजद के हमले पर जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि भाई वीरेंद्र महागठबंधन के सपोला हैं. सांप बनने से पहले ही संपोले को मार देना चाहिए. आरसीपी सिंह पर कोई टिप्पणी जदयू बर्दाश्त नहीं करेगा. महागठबंधन को नीतीश कुमार के चेहरे की वजह से जीत मिली है. ये याद रखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में न तो परिवारवाद है और न ही व्यक्तिवाद है. हम समूहवाद के सिद्धांत पर काम करते हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर वंशवाद या भ्रष्टाचार के आरोप न तो लगे हैं, और न कभी लगेंगे.

आरसीपी सिंह के समर्थन में उतरे श्याम

आरसीपी सिंह के समर्थन में उतरे जदयू के श्याम रजक ने भी राजद पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आरसीपी सिंह ने कुछ गलत नहीं कहा है. जदयू कभी भी परिवारवाद का समर्थन नहीं करता. जदयू की नीतियां अन्य दलों से अलग हैं.

जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा-सरकार नीतीश मॉडल पर ही चलेगी

जदयू प्रवक्ता नीरज ने भी राजद पर तंज कसते हुए कहा कि पेट दर्द होने पर सर दर्द का इलाज़ नहीं होता. आरजेडी को कोई परेशानी है, तो बताये. उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार तो नीतीश कुमार के गवर्नेंस मॉडल पर ही चलेगी, चाहे किसी कुछ भी हो जाए.

आरसीपी सिंह के तीखे बोल

रविवार को पटना में आयोजित संवादाता सम्मेलन में जदयू नेता आरसीपी सिंह ने लालू पर लगे आरोपों से किनारा करते हुए कहा था कि जिस पर आरोप लगे हैं, वही जवाब दें. बीच में जदयू कहां से आता है? संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में आरसीपी ने जदयू को वंशवाद का विरोधी बताया.

आरसीपी ने वंशवाद को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. लालू परिवार के संपत्ति मामले में उनका कहना था कि इस मामले में हम क्यों सफाई दें? आरसीपी ने कहा कि हमने लालू को छोड़ा कहां है? जिन लोगों पर जवाब देने की जिम्मेदारी है वह अपना काम कर रहे हैं. बेनामी संपत्ति के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेनामी संपत्ति के मामले में हमारा स्टैंड पूरी तरह साफ है. केंद्र सरकार को ऐसे मामलों में कार्रवाई करनी चाहिए.

इस पर राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा कि ऐसे बयान दुखद हैं. इससे गलत मैसेज जायेगा. अगर किसी पार्टी में परिवारवाद नहीं है, तो वहां पर व्यक्तिवाद हावी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें