ट्रेन में नशा खिलानेवाले गिरोह पर जीआरपी की कड़ी नजर
पटना : होली को लेकर जीआरपी ने दिल्ली, मुंबई, झारखंड व पश्चिम बंगाल की ओर से आनेवाली ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी है. इसमें दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों को प्राथमिकता के आधार पर रखा गया है. बताया जाता है कि होली पर बिहार आनेवाले अधिकतर यात्रा ी दिल्ली से ही होते हैं. इसके लिए दिल्ली, आनंद विहार स्टेशन, मुगलसराय व पटना जंकशन पर विशेष टीमों की तैनात किया गया है.
एक टीम दिल्ली में रहती है, तो दूसरी टीम दिल्ली से पटना आनेवाली ट्रेनों को एस्कॉर्ट करते हुए मुगलसराय तक आती है और वहां से वापस दिल्ली लौट जाती है. इसके बाद मुगलसराय में तैनात टीम वहां से ट्रेनों को लेकर पटना जंकशन आती है और यहां से वापस मुगलसराय लौट जाती है. पटना जंकशन पर तैनात टीम स्टेशन, परिसर व उसके आसपास के इलाकों पर नजर रख रही है, ताकि नशाखुरानी गिरोह अपने मंसूबों में कामयाब न हो सके. इस बार मुंबई, झारखंड व पश्चिम बंगाल से आनेवाली ट्रेनों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
किया जा रहा जागरूक : रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि होली को लेकर ट्रेनों व स्टेशनों की सुरक्षा की विशेष टीम गठित कर तैनात कर दी गयी है. इसके अलावा नशाखुरानी गिरोह से लोगों को आगाह करने के लिए पंपलेट के माध्यम से जागरूकता फैलायी जा रही है. इसे जीआरपी द्वारा सभी ट्रेनों की बॉगियों में चिपकाया जा रहा है.