19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में बीते साल 87 नयी यात्री सेवाओं की शुरुआत

पटना : रेलवे में पिछले दो वर्षों में बड़ा बदलाव आया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु के नेतृत्व में स्टेशन व गाड़ियों में हुए बदलाव की झलक साफ दिखायी दे रही है. पूर्व मध्य रेल से मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ वित्तीय वर्ष 2016–17 के दौरान ही भारतीय रेलवे ने पूरे देश में कुल 87 […]

पटना : रेलवे में पिछले दो वर्षों में बड़ा बदलाव आया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु के नेतृत्व में स्टेशन व गाड़ियों में हुए बदलाव की झलक साफ दिखायी दे रही है. पूर्व मध्य रेल से मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ वित्तीय वर्ष 2016–17 के दौरान ही भारतीय रेलवे ने पूरे देश में कुल 87 नयी यात्री सेवाओं की शुरुआत की है.
इसके साथ ही 51 ट्रेनों का मार्ग विस्तार व 05 ट्रेनों के फेरों में वृद्वि किया गया. चार हमसफर एक्सप्रेस, 02 अंत्योदय एक्सप्रेस, 10 डेमू एवं 05 मेमू ट्रेन भी चलाये गये. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इस अवधि में त्योहार एवं भीड़ भाड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों के कुल 31,438 फेरे लगाये गये. नियमित गाड़ियों में कुल 586 कोच लगा कर 43,420 अतिरिक्त बर्थ की व्यवस्था की गयी.
साथ ही अलग-अलग स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के कुल 293 स्टॉपेज उपलब्ध कराये गये. सीपीआरओ ने बताया कि इस दौरान कुल 350 ट्रेनों की गति में वृद्वि की गयी जबकि 104 ट्रेनों को सुपरफास्ट बनाया गया. 34 जोड़ी ट्रेनों के सामान्य रैक को 42 एलएचबी रैक से बदला गया. इसके साथ ही साथ एक करोड़ अतिरिक्त बर्थ की व्यवस्था करके आरक्षित बर्थ की संख्या को 50 करोड़ बर्थ तक बढ़ाया गया. पूरे देश में अलग–अलग स्टेशनों में 67 लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें