Advertisement
खेल के दौरान बाल्टी में डूबने से बच्चे की हुई मौत
दो महीने पहले ही मनाया था जन्मदिन मनेर के बालू पर मोहल्ले की घटना, मां के पास ही खेल रहा था बच्चा मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के बालू पर मोहल्ले में गुरुवार की शाम को बाल्टी में गिर कर डूबने से चौदह महीने के बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के […]
दो महीने पहले ही मनाया था जन्मदिन
मनेर के बालू पर मोहल्ले की घटना, मां के पास ही खेल रहा था बच्चा
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के बालू पर मोहल्ले में गुरुवार की शाम को बाल्टी में गिर कर डूबने से चौदह महीने के बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि बालू पर निवासी प्रमोद राय का चौदह महीने का पुत्र अंकित कुमार गुरुवार शाम को अपने घर के पास मां शोभा देवी व परिवार के अन्य सदस्यों के पास अगल-बगल के बच्चों के साथ खेल रहा था.
इसी बीच वह खेलने के क्रम में अपने घर के दो मंजिली मकान की छत पर सीढ़ी के सहारे किसी तरह चला गया. वह छत के ऊपर रखी 20 लीटर की प्लास्टिक के बाल्टी के साथ खेलने लगा. बाल्टी में करीब 10 लीटर पानी भरा हुआ था. बच्चे के छत पर जाने की भनक परिवारवालों को नहीं लगी.
खेलने के दौरान वह पानी भरे बाल्टी में उल्टा गिर गया. बाल्टी में उसका सिर नीचे पानी में डूब गया और पैर ऊपर था. पानी में सिर डूब जाने के कारण वह छटपटाने लगा और कुछ ही पल में उसकी मौत हो गयी. काफी देर के बाद परिवार के लोग उसे खोजते-खोजते छत पर पहुंचे, तो उसे बाल्टी में डूबा पाया. लोगों ने उसे बाल्टी से निकाला, पर उसकी मौत हो चुकी थी.
इस दर्दनाक घटना के बाद मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बच्चे की मां शोभा देवी, पिता प्रमोद व दादा समेत घर के लोग घर के लोग रो-रोकर बेहाल थे. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि यह सब कैसे हो गया. उनके लाल को किसकी नजर लग गयी. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बीते फरवरी महीने में ही बच्चे का पहला जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement