Advertisement
सड़क किनारे बन रहा खाना कितना दूषित, होगा रिसर्च
आइजीआइएमएस में एथिकल कमेटी में 48 बिंदुओं पर रिसर्च की मिली अनुमति पटना : सड़क किनारे बन रहे दूषित भोजन व उसको खाने से हो रही फूड प्वाइजनिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. आइजीआइएमएस (इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) में भी दूषित भोजन के कारण बीमारियों के मामले बढ़ गये हैं. इसको देखते हुए […]
आइजीआइएमएस में एथिकल कमेटी में 48 बिंदुओं पर रिसर्च की मिली अनुमति
पटना : सड़क किनारे बन रहे दूषित भोजन व उसको खाने से हो रही फूड प्वाइजनिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. आइजीआइएमएस (इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) में भी दूषित भोजन के कारण बीमारियों के मामले बढ़ गये हैं. इसको देखते हुए आइजीआइएमएस के डॉक्टर अब रिसर्च करेंगे. रिसर्च में खाना कितना दूषित है और इसे खाने से क्या-क्या रोग हो रहे हैं, इसका पता लगायेंगे. दरअसल आइजीआइएमएस में गुरुवार को एथिकल कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. इसमें कुल 48 रिसर्च पर मुहर लगी.
इसमें पब्लिक से जुड़े हुए दो रिसर्च हाइजिंग स्टेटस व फैमिली प्लानिंग पर विशेष ध्यान दिया गया. वहीं एथिकल कमेटी के सचिव व आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर रेजीडेंट, पीजी स्टूडेंट्स व एमबीबीएस स्टूडेंट्स की ओर से कुल 52 प्रपोजल रिसर्च के लिए आये. इनमें 48 प्रपोजल को पास किया गया. प्रपोजल पर रिसर्च करने का तारीख छह माह से दो साल के अंदर तय की गयी है. वहीं आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने बताया कि फैमिली प्लानिंग की जानकारी लोगों को कितनी है इस पर भी रिसर्च होगा. बाद में रिसर्च के निष्कर्ष आने के बाद लोगों को जागरूक भी किया जायेगा.
पटना. पीएमसीएच में मरीजों को कैंटीन में अब सस्ता खाना मिलेगा. इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गयी है. इमरजेंसी के पीछे बने रैन बसेरा के ऊपर कैंटीन बनेगा. यह कहना है पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा का. डॉ सिन्हा के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें सभी विभागाध्यक्ष शामिल हुए. इसमें कैंटीन के लिए सर्वसम्मति से जगह का चुनाव किया गया. फंड आते ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. इसके अलावा बैठक में सुपर स्पेशियलिटी के लिए जगह व बायोमीटरिक मशीन स्थापित करने के लिए जगह चयनित पर चर्चा की गयी. हालांकि, इस पर अभी सहमति नहीं बन पायी है. प्रिंसिपल और अधीक्षक की बैठक में इस मुद्दे पर सहमति बनेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement