Advertisement
ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
पटना : पटना प्रमंडल के ग्रामीण डाकसेवक दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण पटना जीपीओ से जुड़े डाकघरों में पत्राचार के सभी काम ठप रहे. अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ की ओर से पटना प्रमंडल के 150 ग्रामीण डाकसेवक सोमवार से पटना जीपीओ परिसर में हड़ताल पर बैठे हैं. हड़ताल पर […]
पटना : पटना प्रमंडल के ग्रामीण डाकसेवक दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण पटना जीपीओ से जुड़े डाकघरों में पत्राचार के सभी काम ठप रहे. अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ की ओर से पटना प्रमंडल के 150 ग्रामीण डाकसेवक सोमवार से पटना जीपीओ परिसर में हड़ताल पर बैठे हैं. हड़ताल पर बैठे डाकसेवकों ने बिहार परिमंडल डाक विभाग के वरीय अधिकारियों के खिलाफ दिन भर नारेबाजी की.
संघ के प्रमंडलीय सचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि जब तक विभागीय पोस्टमैन के पद पर आॅफिसिएटिंग के एवज में उन्हें वेतन में विभाग की ओर से निर्धारित 5,430 रुपये प्रतिमाह नहीं दिया जाता, तब तक ग्रामीण डाकसेवक हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि नवनियुक्त विभागीय पोस्टमैन को आज 21,700 रुपये का बेसिक दिया जा रहा है, लेकिन समान काम करने के बावजूद डाकसेवकों को 18,000 रुपये बेसिक देने की बात कही जा रही है. ज्ञात हो सुप्रीम कोर्ट समान काम के लिए समान वेतन देने का निर्णय दे चुका है.
जब पटना जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर अभिजीत भट्टाचार्य से जानकारी लेना चाहा, तो उन्होंने कहा कि अभी मैं एक बैठक में हूं. बाद में बात कीजिए.
यहां रहा पत्राचार का काम ठप : पटना जीपीओ, सचिवालय, अनिसाबाद, दानापुर कैंट, लोहिया नगर, वेटनरी काॅलेज, आशियाना नगर, पाटलिपुत्र, शास्त्री नगर तथा खगौल डाकघर में पत्रबांटने का काम ठप रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement