Advertisement
‘कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल बनने से गांधी सेतु का भार होगा कम’
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी के पास सरकार को घेरने का कोई मुद्दा रह नहीं गया है तो उस प्रोजेक्ट पर सवाल उठा रहे हैं, जिसका काम लगातार चल रहा है. जब तक बिहार में चुनाव नहीं हुए थे तब तक […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी के पास सरकार को घेरने का कोई मुद्दा रह नहीं गया है तो उस प्रोजेक्ट पर सवाल उठा रहे हैं, जिसका काम लगातार चल रहा है. जब तक बिहार में चुनाव नहीं हुए थे तब तक केंद्र के मंत्री और भाजपा नेताओं का रोज जमावड़ा बिहार में होता था. अधूरी योजनाओं का उद्घाटन भी करने से केंद्रीय मंत्री पीछे नहीं रहे. हर दो दिन पर एक घोषणा करना केंद्रीय मंत्रियों की आदत में शामिल हो चुकी थी. उन्हें ये पता नहीं कि गंगा नदी पर नया पुल बनने से क्या फायदा होगा? कच्ची दरगाह व बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर देश का सबसे लंबा छह लेन पुल के निर्माण से महात्मा गांधी सेतु पर भार कम होगा.
इस पुल के निर्माण के बाद उत्तर बिहार की ओर जानेवाले को बड़ी राहत मिलेगी. यह पुल चार साल में तैयार हो जायेगा. संजय सिंह ने कहा कि पुल की लंबाई 9.76 किमी है. पुल के दोनों ओर 13 किमी एप्रोच रोड बनाया जायेगा. पटना साइड में डेढ़ किलोमीटर व वैशाली साइड में साढ़े आठ किलोमीटर एप्रोच रोड बनना है. पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड बनाने में 312 एकड़ जमीन की जरूरत है, जिसका अधिग्रहण जारी है. पुल निर्माण का ठेका कोरिया की कंपनी देवू और भारत की कंपनी एल एंड टी को दिया गया है. पुल के निर्माण में 4,988 करोड़ खर्च है. इसमें जमीन अधिग्रहण पर 696 करोड़ खर्च होना है. बिहार राज्य पथ विकास निगम की देखरेख में कच्ची-दरगाह बिदुपुर पुल का निर्माण हो रहा है.
सुशील मोदी को इस पुल के बारे और जानकारी चाहिए तो बताएं, लेकिन सुशील मोदी ये भी बताएं कि केंद्र सरकार को विशेष पैकेज में सड़क के लिए 55 हजार करोड़ रुपये देने थे वो अब तक क्यों नहीं आये. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार का एहसान मानती है कि उन्होंने बिहार में विकास को नया आयाम दिया है.
पाटलिपुत्र से सोनपुर पुल नीतीश कुमार की देन है. इसके अलावा मुंगेर रेल पुल और कोसी रेल पुल भी तैयार होगा, तो भाजपा नेताओं को उस पर सैर करने का मौका मिलेगा. भाजपा नेताओं को नीतीश कुमार के एहसान को भूलना नहीं चाहिए. सुशील मोदी जिस कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल को लेकर राजनीति कर रहे है नीतीश कुमार के प्रयास से वो एशिया महाद्वीप का सबसे लंबा पुल बनेगा. बिहार की जनता नीतीश कुमार के काम को देख रही और उसे होता हुआ महसूस कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement