10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र जंकशन से जुड़ेंगी कई सड़कें

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने की समीक्षा, दिये कई आवश्यक निर्देश पटना : पाटलिपुत्र जंकशन को राजधानी की कई सड़कों से जोड़ा जायेगा. जंकशन को बेली रोड से जोड़ने के लिए पटना महायोजना के तहत रेलवे लाइन के पूरब और पश्चिमी भाग में 27-27 मीटर चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इन सड़कों […]

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने की समीक्षा, दिये कई आवश्यक निर्देश
पटना : पाटलिपुत्र जंकशन को राजधानी की कई सड़कों से जोड़ा जायेगा. जंकशन को बेली रोड से जोड़ने के लिए पटना महायोजना के तहत रेलवे लाइन के पूरब और पश्चिमी भाग में 27-27 मीटर चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इन सड़कों के निर्माण में प्रस्तावित रोड नेटवर्क में दो आवासीय भवन इसकी चौड़ाई में बाधक बन रहे हैं. इसको चिह्नित किया गया है. दोनों भवनों की जमीन विवादित होने के कारण रोड के विस्तार का मामला लंबित पड़ा है. इसके समाधान के लिए भू-अर्जन पदाधिकारी से संपर्क कर विभाग को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने इस योजना की समीक्षा की.
सड़कों की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी :
समीक्षा के दौरान पाया गया कि आशियाना-दीघा रोड से पाटलिपुत्र जंकशन को जोड़ने के लिए रामनगरी मोड़ से आशियाना फेज-चार तक दाहिने तरफ सड़क की चौड़ाई 60 फुट है. सड़क पर 20-25 फुट पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है. इसकी चौड़ाई बढ़ायी जायेगी.आशियाना फेज-चार से आगे पाटलिपुत्र स्टेशन तक सड़क की चौड़ाई कहीं 12 फुट से 20 फुट है. प्रधान सचिव ने इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने व भूमि उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी नगर निगम को दी है.
पटना : पाटलिपुत्र फेज चार की ओर इन सड़कों से जुड़े आवास बोर्ड की जमीन है. आवास बोर्ड को निर्देश दिये गये हैं कि जमीन की उपलब्धता के आधार पर सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया जाये. इसके अलावे आशियाना फेज-चार से पाटलिपुत्र जंकशन तक मिलनेवाली सड़क के दाहिने तरफ की रोड की चौड़ाई 30-40 फुट तक है.
इस सड़क के 20 फुट चौड़ाई भाग को पीसीसी के रूप में निर्माण कराया गया है. पटना नगर निगम को निर्देश दिया गया है कि जमीन उपलब्धता के आधार पर दीघा आशियाना सड़क, जो बंधन बैंक के बगल से गुजरती है, उसका चौड़ीकरण करें. इसके अलावे आशियाना-दीघा पथ पर कर्पूरी सदन के बगल से गुजरनेवाली सड़क बिहार राज्य आवास बोर्ड के क्षेत्र से गुजरती है. आवास बोर्ड क्षेत्र से आगे व पाटलिपुत्र जंकशन तक इसकी चौड़ाई 10-12 फुट है. इन सड़कों के निर्माण को लेकर ‌विभाग पहल कर रहा है. निर्माण के बाद पाटलिपुत्र स्टेशन तक आने-जाने का रास्ता साफ हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें