पटना : बिहार विधान परिषद के सभापति पद को लेकर एक बार फिर भाजपा ने अपना दावा ठोक दिया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा है कि सदन को फिर से अवधेश नारायण सिंह को सभापति चुनना चाहिए. वहीं, सत्ताधारी महागंठबंधन के प्रमुख सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल की नेता राबड़ी देवी ने कहा है कि राजद के कोटे से किसी व्यक्ति को सभापति चुना जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि सभापति के पद पर उन्हें व उनकी पार्टी को अवधेश नारायण सिंह मंजूर नहीं हैं.
उल्लेखनीय है कि विधान परिषद चुनाव में गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के अवधेश नारायण सिंह ने चुनाव लड़ा है और मतगणना जारी है. वे मतगणना में सबसे आगे चल रहे हैं, इस कारण यह माना जा रहा है कि उनकी जीत तय है.
उल्लेखनीय है कि अवधेश नारायण सिंह वर्तमान में विधान परिषद के सभापति हैं और उनका चयन भाजपा के कोटे से हुआ था. कहा जाता है कि मुख्यमंत्री व जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार भी उन्हें पसंद करते हैं.