पटना : बिहार में हुए बीएसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आइएएस अधिकारी सुधीर कुमार के समर्थन में बिहार के वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों कीवाइफ्स का संगठन भी सामने आ गया है. सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में पहले से ही आइएएस एसोसिएशन शामिल है. इतना ही नहीं एसोसिएशन के अधिकारियों ने राज्यपाल को जाकर एक ज्ञापन भी सौंपा था और सुधीर की गिरफ्तारी का विरोध किया था. अब आइएएस अधिकारियों की पत्नियों का संगठन आइएएसओडब्लूए भी सुधीर की गिरफ्तारी का विरोध करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संगठन के सदस्यों ने मीडिया को यह जानकारी दी है कि बिहार में जिस तरह से एक आइएएस अधिकारी सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है, उसका वे लोग विरोध करती हैं. इतना ही नहीं इस विरोध के समर्थन में वह अंत तक खड़ी भी रहने वाली हैं.
आइएएस अधिकारियों की पत्नियों का यह संगठन कई चैरिटी कार्य करता है और वह समाज के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिये कई तरह के कार्यक्रम करता है. बताया जा रहा है कि सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में सरकार के मुख्य सचिव की पत्नी भी शामिल हैं. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की पत्नी ने सुधीर के समर्थन में बयान दिया है. संगठन ने सुधीर कुमार के परिवार को यह आश्वासन दिया है कि वह संकट की इस घड़ी में उनके साथ हैं.