20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपा पुल पर बढ़ा दबाव, लगा जाम

30 से 35 हजार वाहन हो रहे पार पटना सिटी : हाजीपुर से पटना आने वाले दुपहिया, तिपहिया व छोटे चार चक्का वाहनों का दबाव समय कम लगने की स्थिति में पीपा पर भी बढ़ने लगा है. हालांकि लगाये गये पीपा के पास बैरियर गुरुवार की शाम माल वाहक वाहन के फंसने से क्षतिग्रस्त हो […]

30 से 35 हजार वाहन हो रहे पार

पटना सिटी : हाजीपुर से पटना आने वाले दुपहिया, तिपहिया व छोटे चार चक्का वाहनों का दबाव समय कम लगने की स्थिति में पीपा पर भी बढ़ने लगा है. हालांकि लगाये गये पीपा के पास बैरियर गुरुवार की शाम माल वाहक वाहन के फंसने से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि तैनात पुलिसकर्मियों के साथ निर्माण कंपनी के दो कर्मी पटना से हाजीपुर जाने वाले दुपहिया वाहन छोड़ अन्य वाहनों गायघाट के पास रोक रहे थे.
पुलिस कर्मियों का कहना है कि सुबह से अब तक लगभग 30 से 35 हजार छोटे वाहन हाजीपुर से पटना आये हैं. स्थिति यह है कि रेलवे के अधिकारी हो या हाजीपुर में तैनात चिकित्सक सब फर्राटा भरते पीपा पुल से आ रहे हैं.
पुल बीच में गंगा की रेत बिछायी गयी ईंट सोलिंग के रास्ते उबड़-खाबड़ होने की स्थिति व गायघाट के पास चढ़ाव से वाहनों में ब्रेक भी लग रहा है, जिससे लगता है कि पीपा पुल जाम हो गया. शाम को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंधक निदेशक रंजन कुमार व अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र यादव ने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया. गुरुवार दोपहर तीन बजे पीपा पुल पर बड़े वाहनों के परिचालन व पटना हाजीपुर जाने वाले वाहनों पर रोक है कि नहीं, इसकी जांच करने के लिए यातायात डीएसपी शब्बीर अहमद पहुंचे. डीएसपी ने बताया कि शाम छह बजे से पीपा पुल पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोकी जायेगी.
पटना से हाजीपुर के लिए भी पुल बन रहा
पटना से छोटे वाहन हाजीपुर जाये इसके लिए दूसरा पीपा पुल बनाने का काम चालू पीपा पुल के बगल में हो रहा है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता जंग बहादुर सिंह ने बताया कि पूरब की तरफ में डाउन स्टीम में दूसरा पुल बनाने का काम चल रहा है. अभी गायघाट की तरफ से पीपा जोड़ा जा रहा है. निर्माण कंपनी को जून तक कार्य पूरा करना है, उम्मीद है कि अप्रैल तक दूसरा पीपा भी बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बाद पटना से हाजीपुर छोटे वाहन दूसरे पीपा से आ सकते है.
वाहन जांच होगी हाजीपुर या पटना मेंदो किलोमीटर लंबे और 16 फुट चौड़े पीपा पुल पर वाहन जांच संभवनहीं है. यातायात नियमों को पालन कराने के लिए या तो हाजीपुर में वाहन जांच की जानी चाहिए या फिर पटना में पीपा पार करने के बाद इसकी जांच हो. बीच चेकिंग लगाने पर जाम की स्थिति बन सकती है. यह कहना है पुलिकर्मियों का. हालांकि, दुपहिया पर बगैर हेलमेट लगाये ट्रिपल लोडिंग के साथ फर्राटा भरते युवकों की टोली पीपा पुल पर दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें