Advertisement
18 साल से ऊपर वाले 99.5% का आधार पंजीयन
पटना : ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 99.5 प्रतिशत नागरिकों का आधार पंजीयन हो चुका है. उन्होंने बताया कि आधार सृजन की प्रक्रिया में तेजी लायी गयी है. राज्य की अनुमानित जनसंख्या करीब 11 करोड़ में आठ करोड़ 70 लाख […]
पटना : ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 99.5 प्रतिशत नागरिकों का आधार पंजीयन हो चुका है. उन्होंने बताया कि आधार सृजन की प्रक्रिया में तेजी लायी गयी है. राज्य की अनुमानित जनसंख्या करीब 11 करोड़ में आठ करोड़ 70 लाख लोगों का पंजीयन (इंरॉलमेंट) कराया जा चुका है.
यह कुल जनसंख्या का लगभग 80 प्रतिशत है. उन्होंने जानकारी दी है कि पंजीकृत व्यक्तियों में से लगभग आठ करोड़ 38 लाख लोगों के आधार कार्ड भी सृजित किये जा चुके हैं. शेष ढाई करोड़ लोगों के आधार कार्ड निर्माण तेजी से चल रहा है. कुमार ने जानकारी दी है कि पूर्व में 534 प्रखंडों में आधार पंजीयन केंद्र काम कर रहे थे. सरकारी भवनो, विद्यालयों, प्रखंड कार्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों आदि में आधार पंजीयन की व्यवस्था करायी गयी थी. वर्तमान में सरकार ने एक हजार स्थायी पंजीयन केंद्रों की स्थापना का निर्णय लिया गया है. चार एजेंसियों को यह कार्य आवंटित किये गये हैं. स्थायी पंजीयन केंद्र का विभाग द्वारा 861 स्थानों पर चालू करने का आदेश दिया गया है.
राज्य के सभी 534 प्रखंड मुख्यालय, 101 अनुमंडल मुख्यालय, 186 नगर निकाय के मुख्यालयों में एक-एक केंद्र तथा 38 जिला मुख्यालयों में दो-दो केंद्र की स्थापना का आदेश दिया गया है. ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक आयु वर्ग के 17 लाख 33 हजार बच्चों का आधार पंजीयन हुआ है. इस वर्ग की अनुमानित जनसंख्या लगभग एक करोड़ 39 लाख है. 1 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों की अनुमानित जनसंख्या 3 करोड़ 66 लाख में से 2 करोड़ 30 लाख लोगों का आधार पंजीयन किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement