बैठक में अपर नगर आयुक्त उदय कृष्ण, अपर नगर आयुक्त सफाई विनय कुमार मंडल, निगरानी पदाधिकारी नंदलाल आर्य, निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद सिंह, राजस्व पदाधिकारी विश्व मोहन प्रसाद, नगर प्रबंधक रणधीर कुमार व राजीव कुमार के साथ कार्य प्रमंडल पटना सिटी के कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार, विकास मित्र, स्वच्छता मिशन से जुड़े लोगों के साथ सफाई निरीक्षक व कर्मी उपस्थित थे. समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने जब कर संग्रह की समीक्षा की, तो पाया कि पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय के 20 वार्डों में लगभग 52 हजार होल्डिंग टैक्स होल्डर हैं, इनमें लगभग 23 हजार लोगों ने ही टैक्स जमा किया है. ऐसे में बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर होल्डिंग टैक्स जमा करने का नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया.
Advertisement
समीक्षा बैठक: निगमायुक्त ने दिया निर्देश, बकायेदारों को भेजें नोटिस, काटें पानी कनेक्शन
पटना सिटी: कर भुगतान नहीं करनेवाले बड़े बकायेदारों की सूची बनायें और नोटिस निर्गत करें. सात दिनों के बाद पानी-बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई आरंभ करें. यह बात शनिवार को निगमायुक्त अभिषेक सिंह ने पटना नगर निगम सिटी अंचल में आयोजित समीक्षा बैठक में कही. निगमायुक्त ने कर वसूली के लिए वार्ड स्तर पर कर […]
पटना सिटी: कर भुगतान नहीं करनेवाले बड़े बकायेदारों की सूची बनायें और नोटिस निर्गत करें. सात दिनों के बाद पानी-बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई आरंभ करें. यह बात शनिवार को निगमायुक्त अभिषेक सिंह ने पटना नगर निगम सिटी अंचल में आयोजित समीक्षा बैठक में कही. निगमायुक्त ने कर वसूली के लिए वार्ड स्तर पर कर संग्राहक के माध्यम से शिविर लगाने व निर्धारित राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया.
बैठक मे निगमायुक्त ने शहर में चल रहे स्वच्छता मिशन अभियान के तहत साफ-सफाई अभियान, विकास मित्र के माध्यम से व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराने व वार्ड में चल रहे 50 लाख रुपये के विकास कार्य की समीक्षा भी बैठक में की. समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने कार्यालय के एकाउंट, योजना व स्थापना के कार्यकलाप को भी देखा और समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में अवैध होर्डिंग- बैनर हटाने व अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने समेत अन्य निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement