10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीकर हंगामा कर रहे आधा दर्जन पकड़े गये

मसौढ़ी : बिहटा-सरमेरा पथ के पीपरा थाना के लालाचक मोड़ के पास शराब पीकर हंगामा कर रहे आधा दर्जन पियक्कड़ों को पीपरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया . इस बाबत पीपरा के थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि आधा दर्जन लोग शराब पीकर लालाचक मोड़ के पास हंगामा कर रहे हैं सूचना […]

मसौढ़ी : बिहटा-सरमेरा पथ के पीपरा थाना के लालाचक मोड़ के पास शराब पीकर हंगामा कर रहे आधा दर्जन पियक्कड़ों को पीपरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया . इस बाबत पीपरा के थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि आधा दर्जन लोग शराब पीकर लालाचक मोड़ के पास हंगामा कर रहे हैं
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को गिरफ्तार कर लिया .गिरफ्तार लोगों में नौबतपुर थाना के हेमनचक निवासी धनंजय मांझी, पुरुषोत्तमपुर निवासी राजू मांझी, पीपरा थाना के वाजितपुर के बाढ़ो मांझी व अरुण मांझी के अलावा पारथु के नंदु पासवान एवं केशो मांझी शामिल हैं .इधर, पीपरा पुलिस ने दो विभिन्न गांवों में छापेमारी कर महिला समेत दो धंधेबाजों को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया . बाद में दोनों को पुलिस जेल भेज दिया . सूचना मिली कि थाना के गोपीचक व वाजितपुर गांवों में शराब की बिक्री की जा रही है . पुलिस ने दोनों गांवों में छापेमारी की और गोपीचक से सुमंती देवी व वाजितपुर से कृपाल मांझी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया .
शराब से भरी गाड़ी जब्त : बख्तियारपुर. पुलिस ने विदेशी शराब से भरी गाड़ी को जब्त कर लिया, वहीं कारोबारी भाग निकला. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गाड़ी के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है. वहीं, रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म नं दो दो से 40 पाउच देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया व्यक्ति तनिक पासवान, फतुहा का रहनेवाला बताया जाता है.
एक हजार लीटर शराब पुलिस ने की बरबाद
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर ने बताया कि गोविंदपुर में देसी शराब के बड़े पैमाने पर कारोबार को ध्वस्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि करीब एक हजार लीटर से अधिक देसी शराब को पुलिस ने बरबाद कर दिया. इससे पहले लगातार कई कई दिनों तक गोविंदपुर में छापेमारी कर देसी शराब को बरबाद किया जा चुका है.
अवैध शराब बेचते और पीते सात गिरफ्तार : बिहटा. शराब कारोबारी और शराबी के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला शराब बेचते और पीते करीब सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान भोजपुर के नवादा के चंद्र भूषण कुमार ,बिहटा मुसेपुर श्याम मांझी, भोजपुर कुल्हड़िया निवासी धरमु राय, पवन, दिनेश प्रसाद, नंद कुमार राय के रूप में की जा रही है.
विदेशी शराब के साथ कारोबारी पकड़ाया : दानापुर. दानापुर पुलिस सूचना के आधार पर बुधवार को आसोपुर में छापेमारी कर एक बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी उदय सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उदय फुलवारीशरीफ के चुनौती कुआं का निवासी है. उदय को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें