Advertisement
औसत स्तर का क्वेश्चन पेपर, मैथ देख चेहरे पर आयी खुशी
पटना : बीएसएससी के दूसरे चरण की आयोजित परीक्षा का क्वेश्चन पेपर औसत स्तर का रहा. परीक्षार्थियों ने इसे आसान बताया. टफ माना जाने वाला मैथ के प्रश्नों को देख परीक्षार्थी खुश हुए. जीएस और रीजनिंग के प्रश्न 12वीं स्तर के थे. परीक्षा विशेषज्ञ चंद्रभानु के मुताबिक एसएससी के मुकाबले बीएसएससी का पेपर आसान रहा. […]
पटना : बीएसएससी के दूसरे चरण की आयोजित परीक्षा का क्वेश्चन पेपर औसत स्तर का रहा. परीक्षार्थियों ने इसे आसान बताया. टफ माना जाने वाला मैथ के प्रश्नों को देख परीक्षार्थी खुश हुए. जीएस और रीजनिंग के प्रश्न 12वीं स्तर के थे. परीक्षा विशेषज्ञ चंद्रभानु के मुताबिक एसएससी के मुकाबले बीएसएससी का पेपर आसान रहा. कटऑफ ज्यादा होगा.
बहुत ज्यादा टफ कोई सेक्शन नहीं लगा
डीएस सामान्य स्तर के थे. बहुत ज्यादा टफ कोई सेक्शन नहीं लगा. तय समय में प्रश्न पत्र बना लिया था. कुल मिलाकर क्वेश्चन पेपर को देखकर तनाव सा महसूस नहीं हुआ. कुछ प्रश्न करेंट अफेयर्स से पूछे गये थे.
मुकेश, परीक्षार्थी, पश्चिम बंगाल
प्रश्न कोई ऐसा नहीं, जिसे पढ़कर हवाइयां उड़ी हों
रीजनिंग आसान थे. सभी 12वीं स्तर के थे. प्रश्न कोई भी ऐसा नहीं था जिसे पढ़कर हवाइयां उड़ी हों. करेंट अफेयर्स से कुछ प्रश्न छूटे, बाकी सबकुछ बना लिया. जनरल साइंस के प्रश्न भी सामान्य ही लगे.
कमल सिंह, परीक्षार्थी, पश्चिम बंगाल
प्रश्न देख कर बहुत ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ
मुझे प्रश्न देख कर बहुत ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ. सामान्य ज्ञान के प्रश्न सामान्य थे. रीजनिंग भी बहुत ज्यादा माथा पच्ची नहीं करायी. कुछ प्रश्न बहुत आसान थे, जो सामान्य जानकारी से जुड़े थे.
रवि शंकर, परीक्षार्थी, नवादा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement