Advertisement
कटिहार व मधेपुरा में बनेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज भवन
पटना : राज्य में अगले साल तक तीन नये इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का निर्माण हो जायेगा. सात निश्चय के तहत कटिहार, सासाराम व मधेपुरा में इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का निर्माण होना है. तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण पर लगभग 376 करोड़ खर्च होंगे. नये इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण मधेपुरा में बीपी मंडल व सासाराम में […]
पटना : राज्य में अगले साल तक तीन नये इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का निर्माण हो जायेगा. सात निश्चय के तहत कटिहार, सासाराम व मधेपुरा में इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का निर्माण होना है. तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण पर लगभग 376 करोड़ खर्च होंगे. नये इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण मधेपुरा में बीपी मंडल व सासाराम में शेरशाह के नाम पर हो रहा है. इंजीनियरिंग कॉलेज भवन के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसमें कटिहार में बननेवाले इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन निर्माण को लेकर कांट्रैक्टर का चयन हो गया है. भवन निर्माण का काम कशिश डेवलपर्स लिमिटेड को मिला है.
नब्बे करोड़ तैंतीस लाख की लागत से बनने वाले इस भवन निर्माण का काम डेढ़ साल में पूरा कर लिया जायेगा. सासाराम में शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन निर्माण के लिए दोबारा टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गयी है. फरवरी के पहले सप्ताह में एजेंसी का चयन होगा. इंजीनियरिंग कॉलेज भवन के निर्माण पर लगभग 150 करोड़ खर्च होंगे. मधेपुरा में बननेवाले बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए फरवरी में एजेंसी चयन का काम पूरा हो जायेगा. भवन निर्माण पर लगभग 135 कराेड़ खर्च होंगे. 2018 तक तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का निर्माण पूरा होगा. तीनों भवन का निर्माण आधुनिक व भूकंपरोधी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement