Advertisement
मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने की युवा जदयू की अपील
पटना : युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा कि शराबबंदी को लेकर 21 जनवरी 2017 को बनने वाली मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी. दो करोड़ से भी अधिक लोग जब एक-दूसरे का हाथ थाम कर 45 मिनट तक सड़क पर रहेंगे, तब पूरी दुनिया बिहार की ताकत को देखेगी. राजगीर में हुई […]
पटना : युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा कि शराबबंदी को लेकर 21 जनवरी 2017 को बनने वाली मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी. दो करोड़ से भी अधिक लोग जब एक-दूसरे का हाथ थाम कर 45 मिनट तक सड़क पर रहेंगे, तब पूरी दुनिया बिहार की ताकत को देखेगी. राजगीर में हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार ने राज्य में शराब कारोबार नहीं करने वाली कंपनियों का लाइसेंस नवीकरण नहीं करने का फैसला कर लिया है. ऐसी सभी कंपनियों को दूसरे उत्पादों के लिए लाइसेंस एनओसी दिया जायेगा.
शराबबंदी के पक्ष में यह सरकार का दूसरा बड़ा ऐतिहासिक फैसला है. शराब की वजह से महिलाओं को सबसे ज्यादा कष्ट झेलना पड़ा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर महिलाओं का जीवन संवार दिया है. मुख्यमंत्री के फैसले की पूरे देश में सराहना हो रही है.
मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के सदस्य होंगे शामिल: शराब मुक्त खुशहाल बिहार बनाने हेतु 21 जनवरी को मानव शृंखला में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के सदस्य शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री व मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि प्रतिष्ठान के 30 हजार सदस्यों से अभियान में शामिल होने की अपील की है.
पटना. नौका दुर्घटना में शहीद हुये लोगों के सम्मान में मुख्यमंत्री 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला कार्यक्रम स्थगित करें. सीएम से उक्त मांग मंगलवार को रालोसपा अरुण गुट के प्रदेश अध्यक्ष सह-विधायक ललन पासवान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह और प्रवक्ता मनोज लाल दास ‘मनु’ ने की है. उन्होंने घटना की जांच सर्वदलीय कमेटी से कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement