Advertisement
कार लेकर दोस्तों के साथ निशिकांत निकला था घूमने
पिता ने दर्ज करायी ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी पटना सिटी : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर मंगलवार की रात दीदारगंज थाना क्षेत्र के कसारा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक व कार में टक्कर हुई तीन दोस्तों की मौत के बाद बुधवार को तीनों के शवों का पोस्टमार्टम नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराने के बाद […]
पिता ने दर्ज करायी ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी
पटना सिटी : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर मंगलवार की रात दीदारगंज थाना क्षेत्र के कसारा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक व कार में टक्कर हुई तीन दोस्तों की मौत के बाद बुधवार को तीनों के शवों का पोस्टमार्टम नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि कार कुम्हरार काली मंदिर के समीप रहनेवाले वीर मणि प्रसाद सिंह की थी. उनका 16 वर्षीय पुत्र निशिकांत कुमार दोनों दोस्तों को लेकर कार से घूमने निकला था.
पिकनिक मनाने की बात कह निशिकांत घर से निकला था़ इसके बाद दोनों दोस्त को लेने कार से रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र स्थित आवास पर गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि वीर मणि प्रसाद ने ही प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें ट्रक के चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने की शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि चालक व खलासी अब भी फरार है.
बताते चलें कि जगनपुरा सुभाष नगर निवासी राजीव रंजन का 16 वर्षीय पुत्र आदित्य रंजन, कुम्हरार काली मंदिर के समीप के वीर मणि प्रसाद सिंह का 16 वर्षीय पुत्र निशिकांत कुमार व सुभाष नगर जगनपुरा निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह यादव का पुत्र धीरज कुमार कार में सवार था, इनमें दो की मौत निजी उपचार केंद्र में हुई, जबकि एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी. इसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा भी मचाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement