Advertisement
छह माह से नहीं बनी सड़क
गड्डा खोद कर छोड़ दिया गया है ट्रांसपोर्ट नगर में भी है जलजमाव पटना सिटी : नाला व सड़क निर्माण के लिए गड्डा खोद छोड़ दिया गया है. स्थिति यह है कि बीते छह माह से नाला का पानी सड़कों पर बहता है. नाला का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. खोदे गये गड्डा की […]
गड्डा खोद कर छोड़ दिया गया है
ट्रांसपोर्ट नगर में भी है जलजमाव
पटना सिटी : नाला व सड़क निर्माण के लिए गड्डा खोद छोड़ दिया गया है. स्थिति यह है कि बीते छह माह से नाला का पानी सड़कों पर बहता है. नाला का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. खोदे गये गड्डा की वजह से व्यापारी दुकान के अंदर आवाजाही के लकड़ी का पटरा या बांस की बनी चाली का सहारा ले रहे हैं. यह स्थिति है वार्ड संख्या 69 में स्थित मारुफगंज किराना मंडी की. मंडी के व्यापारी बताते हैं कि बीते छह माह से भी अधिक समय से यही स्थिति है, जबकि शहर स्मार्ट पटना बनाने की रेस में शामिल है. व्यापारियों का कहना है कि गोदाम व दुकान में रखे सामान को लाने ले जाने में ज्यादा परेशानी होती है.
हालांकि, निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए व्यापारी निगमायुक्त, जिलाधिकारी व विभाग के अन्य अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं. इसके बाद भी कार्य अधूरा पड़ा है. व्यापारियों ने बताया कि मंडी से सटी सिटी मोट नाला को बंद कर दिये जाने से जलजमाव की समस्या और बढ़ गयी है.
जलजमाव की यह स्थिति मारुफगंज मोड़ से लेकर बड़ी देवी स्थान मारुफगंज के बीच कायम है. स्थिति यह है कि बीते माह खोदे गये गड्ढे की वजह से देवी स्थान के समीप बिजली का ट्रांसफॉर्मर व खंभा भी गिर गया था. मंडी के व्यापारी बसंत लाल गोलवारा , संत लाल गोलवारा, प्रवक्ता विनय अग्रहरि पप्पू व मनोज केसरी ने बताया कि नोटबंदी के साथ जलजमाव ने मंडी के कारोबार को प्रभावित कर दिया है. ग्राहक खरीदारी करने नहीं आ रहे हैं.
अगमकुआं स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में भी जलजमाव की स्थिति है.कुम्हरार से ट्रांसपोर्ट नगर आनेवाले मार्ग में जलजमाव कायम रहने से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. स्थानीय निवासी मुन्ना सिंह ने बताया कि निगम को सूचित किया है, लेकिन अब तक पानी निकासी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement