Advertisement
दोपहर दो से रात आठ बजे तक ठप रहेगा केबल का प्रसारण
मनोरंजन टैक्स में वृद्धि का एसो ने किया विरोध पटना : मनोरंजन टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ बिहार केबल टीवी ऑपरेटर एसोसिएशन 30 दिसंबर को सांकेतिक हड़ताल पर रहेगा. एसोसिएशन ने शुक्रवार को दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक टीवी प्रसारण बंद रखने का निर्णय लिया है. इसके चलते राज्य के लगभग दस […]
मनोरंजन टैक्स में वृद्धि का एसो ने किया विरोध
पटना : मनोरंजन टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ बिहार केबल टीवी ऑपरेटर एसोसिएशन 30 दिसंबर को सांकेतिक हड़ताल पर रहेगा. एसोसिएशन ने शुक्रवार को दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक टीवी प्रसारण बंद रखने का निर्णय लिया है. इसके चलते राज्य के लगभग दस लाख टीवी उपभोक्ता केबल चैनल नहीं देख पायेंगे. हालांकि, सेट टॉप बॉक्स वाले घरों में इसका असर नहीं पड़ेगा. बिहार केबल टीवी ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष निलेश कुमार ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य सरकार ने मनोरंजन टैक्स को 15 रुपये से बढ़कर 50 रुपये प्रति उपभोक्ता कर दिया है. इसका केबल व्यवसाय से जुड़े लोगों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा. सरकार का यह फैसला जन विरोधी है. कुमार ने बताया कि केबल टीवी से लगभग 73 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं.
मनोरंजन कर बढ़ने से उपभोक्ताओं की संख्या में कमी आयेगी और बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि पटना में सबसे अधिक पोपुलर पैकेज चलता है. अभी शहर में तीन तरह का पैकेज चल रहा है. 250, 300 व 360 का पैकेज. नयी कर प्रणाली के बाद इसमें 35 रुपये अतिरिक्त केवल उपभाेक्ताओं को देने होंगे. एसोसिएशन के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि अगर सरकार आठ जनवरी तक इस फैसला का वापस नहीं लेते है, तो राज्यव्यापी आंदोलन चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement