पटना : आज कानपुर देहात में हुए ट्रेन हादसे के बाद से बिहार-झारखंड के यात्रियों के परिजन काफी परेशान हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों के हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. रेलवे के अधिकारियों की माने तो दुर्घटना में कुल 15 डिब्बे पटरी से उतर गये हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक स्लीपर के और बाकी दो डिब्बे अनारक्षित हैं. दुर्घटना में दर्जनों यात्रियों को चोटें आयी हैं. ट्रेन बिहार और झारखंड से होकर गुजरती है. बिहार में गया, सासाराम और भभुआ से होकर गुजरने वाली थी. हादसे के बाद परिजन काफी परेशान हैं और बिहार के स्टेशनों पर पूछताछ करने में लगे हैं. बताया जा रहा है कि दुर्घटना की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है.
यात्रियों की सुविधाओं के लिये रेल प्रशासन ने गया, धनबाद और मुगलसराय में कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है. इन स्टेशनों से हेल्प नंबर जारी किया गया है. इन नंबरों पर फोन कर यात्री अपने परिजनों से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं. गया -0631-2221249, रेलवे नंबर है-022-74523. धनबाद के लिये 0326-2209880 और मुगलसराय कंट्रोल रूम का नंबर,05412-25125 जारी किया गया है. गौरतलब हो कि नवंबर में भी कानपुर से सटे पुखरायां स्टेशन के पास पटना-राजेंद्रनगर से इंदौर को जाने वाली ट्रेन 19321 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमें लगभग 150 लोगों की जान चली गयी थी.