Advertisement
स्कूलों में हर सप्ताह हो क्लास टेस्ट : डीएम
पटना : माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को बेहतर करने का मौका देना चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि बच्चों का हर सप्ताह क्लास टेस्ट हो. इंटरनेट की जानकारी भी स्कूली बच्चों को दी जाये. क्लास टेस्ट में जिन बच्चों का रिजल्ट खराब हो. उक्त बातें डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कही. उन्होंने कहा िक […]
पटना : माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को बेहतर करने का मौका देना चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि बच्चों का हर सप्ताह क्लास टेस्ट हो. इंटरनेट की जानकारी भी स्कूली बच्चों को दी जाये. क्लास टेस्ट में जिन बच्चों का रिजल्ट खराब हो. उक्त बातें डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कही.
उन्होंने कहा िक बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को उनके विद्यालयों में सम्मानित किया जाए. शिक्षक बेहतर छात्र के बारे में अन्य छात्रों को बताएं और सभी को उसी तरह का शिक्षण माहौल देने की कोशिश करें. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से वैसे स्कूल के शिक्षक और प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया जायेगा, जो शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ कर सकें. विद्यालय में उपलब्ध आधारभूत संरचना, वर्ग, कक्षा, पुस्तकालय की कमियों को ठीक करें. अगर राशि नहीं हो, तो विभाग को लिखें.
पटना : जिले के हाइस्कूल और प्लस-टू विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षात्मक बैठक कल यानी शनिवार को बुलायी जानी है. बैठक राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर में आयोजित की जायेगी.
इसमें सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से अलॉटमेंट रजिस्टर, कैश बुक, पास बुक, बिल बुक समेत सभी योजनाओं की अपडेट जानकारी ऑरिजनल पेपर के साथ फोटो काॅपी की भी मांग की गयी है. साथ ही दसवीं कक्षा के परीक्षा से संबंधित जानकारी व विद्यालय विकास से संबंधित विषयों की समीक्षा की जायेगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि बैठक के जरिये स्कूलों की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement