Advertisement
1246 गांवों में बिजली पहुंचाने में लगेंगे चार साल : डॉ. प्रेम कुमार
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य के गांवों में बिजली पहुंचाने का काम धीमी गति से चल रहा है. सात निश्चय में 1246 गांवों में बिजली पहुंचाने में अभी चार साल लगेगा. डॉ. कुमार ने कहा कि सात निश्चय के तहत 2018 तक हर घर में बिजली […]
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य के गांवों में बिजली पहुंचाने का काम धीमी गति से चल रहा है. सात निश्चय में 1246 गांवों में बिजली पहुंचाने में अभी चार साल लगेगा. डॉ. कुमार ने कहा कि सात निश्चय के तहत 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
दो साल में 50 लाख एपीएल परिवारों को नया बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार बताएं कि इतने बड़े लक्ष्य का काम इतनी सुस्ती से कैसे पूरा होगा. दूसरी ओर विस में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा नेे कहा है कि पटना विवि के बायो-टेक्नोलॉजी विभाग में रिसर्च के लिए विदेश से मंगायी गयी मशीन बंद पड़ी है. पांच करोड़ की यह मशीन पांच साल पूर्व मंगाई गयी थी. कॉलेज के सुस्त रवैये से अभी तक मशीन को खोला नहीं गया है.
जिसके चलते रिसर्च का काम रुका पड़ा है. सिन्हा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है और विभाग के मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. यही हाल रहा तो यहां के मेधावी छात्र बायो-टेक्नोलॉजी के शोध हेतु दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement