10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड में बायोमीटरिक सिस्टम से बनेगा अटेंडेंस

कवायद: नये साल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और होगा हाइटेक समिति कार्यालय के दो प्रभाग में लगी मशीन पटना : नये साल के शुरू होने के साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कर्मचारी और पदाधिकारी हाइटेक हो जायेंगे. खास बात यह कि उनकी हाजिरी अब हाइटेक तरीके से लगेगी. दो जनवरी से बोर्ड […]

कवायद: नये साल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और होगा हाइटेक
समिति कार्यालय के दो प्रभाग में लगी मशीन
पटना : नये साल के शुरू होने के साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कर्मचारी और पदाधिकारी हाइटेक हो जायेंगे. खास बात यह कि उनकी हाजिरी अब हाइटेक तरीके से लगेगी. दो जनवरी से बोर्ड कार्यालय में एटेंडेंस बायोमीटरिक मशीन की मदद से लगेगी. समिति कार्यालय में इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. समिति के अनुसार दो जनवरी बायोमीटरिक सिस्टम शुरू हो जायेगा. समिति के दोनों ही प्रभाग माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में बायोमीटरिक एटेंडेंस सिस्टम लगाया गया है. बायोमीटरिक एटेंडेंस संबंधित समिति के सारे कर्मचारी और पदाधिकारियों का डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है.
समिति कार्यालय के उच्च माध्यमिक के हर फ्लोर पर तीन बायोमीटरिक सिस्टम लगाया गया है. कर्मचारी कार्यालय आने के बाद अपने ही कमरे के पास में एटेंडेंस बना पायेंगे. वहीं, माध्यमिक कार्यालय में तीन जगहों पर बायोमीटरिक सिस्टम लगाया गया है. ज्ञात हो कि अगस्त में ही बायोमीटरिक पर एटेंडेंस लेने की बात बोर्ड अध्यक्ष ने की थी. यह सिस्टम बेल्ट्रान द्वारा लगायी जा रही है.
देनी हैं ये जानकारियां
नाम, पद, विभाग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, जेंडर, फ्लोर नंबर, रूम नंबर, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, ब्लड ग्रुप
कर्मियों का डाटा बन रहा
बायोमीटरिक एटेंडेंस की तैयारी चल रही है. तमाम कर्मचारियों का डाटा तैयार किया जा रहा है. सभी से उनके पर्सनल डिटेल्स मांगे गये है. सारे कर्मचारियों को कार्ड दिया जायेगा. नये साल पर इसे शुरू किया जायेगा.
अनूप कुमार सिन्हा, सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
पटना. डिजिटल मूल्यांकन से शिक्षक फ्रेंडली हो सकें और उत्तरपुस्तिका की जांच अच्छे से करें इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति शिक्षकों को फिर से ट्रेनिंग देगी. मैट्रिक और इंटरमीडिएट, 2017 का मूल्यांकन समय पर खत्म हो, इसके लिए समिति जहां शिक्षकों को पांच बार ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रही है, वहीं मूल्यांकन प्रक्रिया में कई बदलाव भी समिति करने जा रही है. मैट्रिक और इंटर, 2017 के मूल्यांकन में बार कोड और स्कैनिंग प्रक्रिया में भी बदलाव किये जायेंगे.
कंपार्टमेंटल में बार कोडिंग में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को लगाया गया था. इससे बार कोडिंग में अधिक समय लगा. लेकिन वार्षिक परीक्षा में बार कोडिंग एजेंसी के माध्यम से करवायी जायेगी. कंपार्टमेंटल मूल्यांकन में स्कैनिंग का पूरा काम समिति कार्यालय में हुआ. लेकिन वार्षिक परीक्षा में स्कैनिंग का काम जिला मुख्यालय स्तर पर किया जायेगा. चुकी उत्तरपुस्तिका की संख्या काफी ज्यादा होगी, इस कारण एक जगह पर सारे उत्तर पुस्तिका को रखना कठिन होगा.
पांच माह में तीन बार बदले बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक
पटना. भले ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित करती हो, लेकिन समिति के पास परीक्षा नियंत्रक का पद हमेशा खाली रहा है. नये अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति भी की, लेकिन पिछले पांच महीने में इंटर काउंसिल में तीन बार परीक्षा नियंत्रक बदल चुके हैं.
अभी हाल में इंटर काउंसिल के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार सिंह के पद छोड़ने के बाद योगेश मिश्र को नया परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. लेकिन योगेश मिश्र भी अधिक दिनों तक परीक्षा नियंत्रक नहीं रहेंगे. अब समिति जल्द ही समिति के ही किसी पदाधिकारी को परीक्षा नियंत्रक के रूप में पद भार देने की तैयारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें