पटना : पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को बढ़ती ठंडऔरकोहरे की स्थिति को देखकर राजधानी के सभी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी किया है. जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को नौ बजे के बाद खोलने का आदेश दिया है. फिलहाल राजधानी के लगभग स्कूल आठ बजे से खुल रहे हैं. इस कारण से बच्चों को सात बजे घर से निकलता पड़ता है. कहीं-कहीं स्कूल दूर होने से बच्चों को साढ़े छह बजे तक बस स्टॉप पर पहुंचना पड़ता है और ऐसे में बच्चे बीमार पड़ रहे हैं.
डीएम ने कहा कि यह निर्देश बुधवार से सभी स्कूलों पर लागू रहेगा और इसका पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जायेगी. बच्चे घर से देर से निकलेंगे , तो ठंड भी कम लगेगी और वह बीमार कम बीमार पड़ेंगे. जिलाधिकारी के निर्देश से अभिभावकों व बच्चों को भी राहत मिली है और वह खुश हैं.