पटना सिटी: पावर सबस्टेशन, मीना बाजार के सिटी फीडर के तीन दिनों से जले 10 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने की कमान गुरुवार को पेसू के महाप्रबंधक विजय कुमार और पूर्वी सर्किल के अधीक्षण अभियंता मो साजिद अली ने संभाल ली. दोनों अधिकारियों की उपस्थिति में देर शाम तक पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम जारी रहा. अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदलने के बाद शुक्रवार की सुबह लोड दे दिया जायेगा. इसके साथ ही कायम संकट भी दूर हो जायेगा.
गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रिजवान अहमद और एसडीओ अविनाश गौरव की देख-रेख में पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम मैकेनिकल गैंग व एमआरटी टीम की ओर से सुबह में शुरू किया गया. इस दौरान पश्चिम दरवाजा व सिटी फीडरों को बंद रखा गया. हालांकि, दोपहर तक बंद रखने के बाद अधिकारियों की ओर से एक घंटा बिजली दोनों फीडरों को दी गयी.
इधर, दो-दो घंटे की लोड शेडिंग के सहारे वेस्ट , महाराजगंज व चौक फीडरों की बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
आंदोलन की चेतावनी
पावर ट्रांसफॉर्मर जलने के साथ ही तीन दिनों से करीब दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में बिजली के साथ पानी संकट है. ऊमस भरी गरमी के दौरान काठ के पुल, मोगलपुरा, दुरुखी गली, फौजदारी कुआं, नवाब बहादुर रोड, घसियारी गली, बेलवरगंज, पश्चिम दरवाजा, खंगर गली, दादर मंडी, दीप नगर, महेशपुर, मंशा राम अखाड़ा, नीम की भट्ठी, तुलसी मंडी व गुलजारबाग स्टेशन रोड समेत अन्य मुहल्लों में बिजली संकट कायम रहा.
लोगों ने शुक्रवार तक समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इधर, अधिकारियों ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. शुक्रवार से बिजली आपूर्ति सुचारू ढंग से बहाल हो जायेगी और लोगों को समस्या से निजात मिल जायेगी.