Advertisement
जदयू ने 51 जिला-नगर संगठन प्रभारी बनाये
पटना : जदयू ने नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों को मुख्यालय प्रभारी, जिला व नगर का संगठन प्रभारी और प्रकोष्ठों का प्रभारी बनाया है. इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने लिस्ट जारी कर दी. पार्टी के महासचिव डॉ. नवीन आर्य व अनिल कुमार को मुख्यालय का प्रभारी बनाया है. वहीं 51 जिला […]
पटना : जदयू ने नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों को मुख्यालय प्रभारी, जिला व नगर का संगठन प्रभारी और प्रकोष्ठों का प्रभारी बनाया है. इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने लिस्ट जारी कर दी. पार्टी के महासचिव डॉ. नवीन आर्य व अनिल कुमार को मुख्यालय का प्रभारी बनाया है.
वहीं 51 जिला व नगर के संगठन प्रभारी और 10 प्रकोष्ठों के प्रभारी बनाये गये हैं. कमलेश पांडेय को बगहा, दीपक पटेल को पश्चिमी चंपारण, अरुण कुशवाहा को पूर्वी चंपारण, भीष्म सहनी को गोपालगंज, मंजीत सिंह को सीवान व सारण, सीपी सिन्हा को वैशाली, देवकुमार चैरसिया को मुजफ्फरपुर व मुजफ्फरपुर नगर, उमेश कुशवाहा को सीतामढ़ी का संगठन प्रभारी बनाया गया है. वहीं, आरती प्रधान को शिवहर, रामेश्वर महतो को दरभंगा व दरभंगा नगर, रंजू गीता को समस्तीपुर, विनोद कुमार चौधरी को मधुबनी, मुजाहिद आलम को सुपौल, आशिष कुमार को अररिया, रुदल राय को किशनगंज, अमर कुमार चौधरी को मधेपुरा, नौशाद आलम को सहरसा, दुलाल चंद गोस्वामी को पूर्णिया व पूर्णिया सदर, अशोक कुमार बादल को कटिहार व कटिहार नगर, मो. शमीम इकबाल को नवगछिया, भागलपुर व भागलपुर नगर का संगठन प्रभारी बनाया गया है.
इसके अलावा करुणेश्वर सिंह को खगड़िया, बेगूसराय व बेगूसराय नगर का, इंजीनियर शंभू शरण को मुंगेर, लखीसराय का, लक्ष्मीकांत मंडल को बांका, संजय मालाकार को जमुई, पुष्पेंद्र पुष्प को शेखपुरा का, अभय कुशवाहा को नवादा, परमहंस कुमार को नालंदा व बिहार शरीफ नगर, अरुण कुमार सिंह को जहानाबाद व रुबेल रविदास को अरवल का संगठन प्रभारी बनाया गया है. वहीं, अभिराम शर्मा को गया व गया नगर, अजय पासवान को औरंगाबाद, विश्वनाथ सिंह को रोहतास, कमलेश सिंह को कैमूर, प्रभुनाथ राम को बक्सर, संजय कुमार मंडल को भोजपुर व आरा नगर, चंदन कुमार सिंह को पटना नगर, विनोद राय को पटना और राजेश पाल को बाढ़ का संगठन प्रभारी बनाया गया है.
10 प्रकोष्ठों के बनाये गये प्रभारी, किसान-दामोदर रावत, महिला-लेसी सिंह, अति पिछड़ा-चेंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, व्यवसाय-ललन कुमार सर्राफ, महादलित- श्यामबिहारी राम, दलित-श्यामबिहारी राम, अल्पसंख्यक-प्रो मो.युनूस हुसैन हकीम, अधिवक्ता-सुनील चौधरी, युवा-वशिष्ट सिंह.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement