Advertisement
शादी टूटी, बनाया प्रतिष्ठा का सवाल और ले ली जान
व्यवसायी बंधुओं के मर्डर में अहम सुराग चौबीस घंटे में पुलिस करेगी डबल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा पटना : लड़की की शादी टूटी तो दिल को गहरा ठेस पहुंचा. बिरादरी में सिर झुक गया. सवाल उठने लगे आखिर क्यों लड़के ने शादी से मना कर दिया? बस यह मामला प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया. फिर […]
व्यवसायी बंधुओं के मर्डर में अहम सुराग
चौबीस घंटे में पुलिस करेगी डबल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
पटना : लड़की की शादी टूटी तो दिल को गहरा ठेस पहुंचा. बिरादरी में सिर झुक गया. सवाल उठने लगे आखिर क्यों लड़के ने शादी से मना कर दिया? बस यह मामला प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया.
फिर जो हुआ किसी ने सोचा नहीं था. जी हां, हम बात कर रहे हैं डबल मर्डर मिस्ट्री की. पटना पुलिस को डबल मर्डर मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस की एक टीम रोहतास के बंजारी पहुंची है, जहां अभिषेक की शादी तय हुई थी. पुलिस ने दो लोगों को वहां से डिटेन किया है, उनसे पूछताछ की जारी है. अगले चौबीस घंटे में पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. जिन आठ लोगों को हिरासत में लिया गया था, उन्हें अभी छोड़ा नहीं गया है. पुलिस ने तीन टीम बनायी है. रोहतास के अलावा दूसरी टीम आरा के नारायणपुर गयी है, जहां मृतक के परिजनों के अलावा अन्य लोगों से भी पूछताछ चल रही है. दोनों जगह पुलिस कैंप कर रही है. जबकि, तीसरी टीम पटना में छापेमारी कर रही है. दावा है कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
बेहद करीब पुलिस
पुलिस ने घटना स्थल के पास से लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क से जो फुटेज खंगाले हैं उसमें महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है. पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को चिह्नित किया है. उनकी तलाश में छापेमारी हो रही है. वहीं मोबाइल फोन के सीडीआर को भी खंगाला गया है. मोबाइल फोन से मिले कुछ नंबरों की जांच हुई है. पुलिस इस हत्या की कड़ी एक दूसरे से जोड़ने में लगी हुई है.
अपने भी होंगे बेनकाब
अभिषेक कुमार और उसके भाई सागर कुमार की हत्या सुपारी किलर ने की है. हत्या की साजिश सिर्फ अभिषेक के लिए रची गयी थी, लेकिन हत्या के रहस्य को बरकरार रखने के लिए घटना के चश्मदीद गवाह सागर को भी मार दिया गया. हत्या किसने करायी है, यह तो पुलिस जान चुकी है.
अब बस अपराधियों को पकड़ने की कवायद चल रही है, जिन्होंने हत्या को अंजाम दिया है. इस हत्याकांड में सबसे खास बात यह है कि साजिश में अभिषेक का अपना भी शामिल है. इतना ही नहीं घटना का लाइनर भी वही है. पुलिस इस मामले का पटाक्षेप करेगी, तो ऐसे लोग बेनकाब हो जायेंगे जिस पर अभिषेक के परिवार वाले एक बारगी विश्वास नहीं कर सकते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement