Advertisement
पंचायत के 12 हजार पदों पर बैलेट पेपर पर होगा उपचुनाव
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायती राज के लिए खाली 12 हजार पदों पर उपचुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली है. आयोग स्तर पर निर्णय लिया गया कि पंचायत उपचुनाव इस बार बैलेट पेपर पर ही कराया जायेगा. इससे पहले पंचायत आमचुनाव इवीएम मशीन से कराया जाता रहा है. इस बार नगरपालिका […]
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायती राज के लिए खाली 12 हजार पदों पर उपचुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली है. आयोग स्तर पर निर्णय लिया गया कि पंचायत उपचुनाव इस बार बैलेट पेपर पर ही कराया जायेगा. इससे पहले पंचायत आमचुनाव इवीएम मशीन से कराया जाता रहा है. इस बार नगरपालिका आम निर्वाचन को लेकर इवीएम से उपचुनाव कराना कठिन है. आयोग ने पंचायती राज विभाग को इस आशय की जानकारी भेज दी है. साथ ही पंचायती राज विभाग को राज्य के साढ़े 12 हजार बूथों को लेकर सूचना भी दे दी है.
पंचायती राज विभाग ने उपचुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से सूचना की मांग की थी. निर्वाचन आयोग आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि अभी तक जनप्रतिनिधियों के 12 हजार रिक्त पदों की सूची जिलों द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा जिलों द्वारा यथाशीघ्र रिक्त हुई सीटों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. आयोग ने 20 जनवरी 2017 को मतदान कराने का प्रस्ताव तैयार किया है.
रिक्त पदों में मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का पद शामिल हैं. पंचायत आम चुनाव 2016 के बाद त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों के जो पद रिक्त हो गये हैं. इसमें कुछ प्रतिनिधियों की मृत्यु होने और कुछ के त्यागपत्र देने के बाद आयोग 20 जनवरी, 2017 को रिक्त पदों पर चुनाव कराने की तैयारी कर लिया है.
जिलों से प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर जिला परिषद के एक पद पंचायत समिति के पांच पद, ग्राम पंचायत के मुखिया के दो पद, ग्राम कचहरी के सरपंच के दो पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 653 पदों और ग्राम कचहरी के 11337 पदों पर उपचुनाव कराया जाना है. पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना 19 दिसंबर को जारी कर दी जायेगी. इसके बाद उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर निर्धारित की गयी है.
उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 29 दिसंबर को की जायेगी. प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए 30 दिसंबर तक अवसर दिया जायेगा. इसके बाद 20 जनवरी 2017 को मतदान कराया जायेगा जबकि पुनर्मतदान नहीं होने पर मतगणना 22 जनवरी 2017 को होगा.
रिक्त पदों की जिलावार स्थिति
बक्सर- पंच- 229 रोहतास-पंचायत सदस्य- 77, पंच- 436 भोजपुर- पंचायत सदस्य- आठ, पंच- 436 नालंदा- पंचायत सदस्य- 20, पंच- 543 पटना-पंचायत सदस्य-40, पंच- 816 कैमूर – पंचायत सदस्य- 13, पंच- 287 गया- पंचायत सदस्य-27, पंच- 547नवादा – पंचायत सदस्य- 18, पंच- 537 आदि शामिल हैं.
औरंगाबाद – मुखिया- एक, पंचायत सदस्य- 17, पंच- 467 जहानाबाद – पंचायत सदस्य-15, पंच- 161 अरवल – पंचायत सदस्य- आठ, पंच- 51 सारण – पंचायत सदस्य-38, पंच- 619 सीवान – पंचायत सदस्य-33, पंच- 533 गोपालगंज- पंचायत सदस्य- 10, पंच- 269 मुजफ्फरपुर – पंचायत सदस्य-14, पंच- 413 वैशाली – पंचायत सदस्य-23, पंच – 396 पूर्वी चंपारण – पंचायत सदस्य- 10, पंच-355 पश्चिम चंपारण- मुखिया-एक- पंचायत सदस्य-16, पंच- 394 सीतामढ़ी- पंचायत समिति सदस्य-दो, पंचायत सदस्य-आठ, पंच- 266 शिवहर- पंचायत सदस्य-एक, पंच- 69 भागलपुर – पंचायत सदस्य-18, पंच- 239 बांका – पंचायत समिति-दो, पंचायत सदस्य- 25, पंच- 301 मधुबनी- समिति-एक, सरपंच-एक- पंचायत सदस्य-19, पंच- 418 समस्तीपुर- पंचायत सदस्य- 22, पंच- 267 दरभंगा- जिला परिषद-एक, – पंचायत सदस्य-32, पंच- 410 सहरसा – पंचायत सदस्य-छह, पंच- 158 मधेपुरा – पंचायत सदस्य-पांच, पंच- 103 सुपौल- पंचायत सदस्य-पांच, पंच- 76 पूर्णिया-सरपंच-एक, – पंचायत सदस्य-13, पंच- 189 अररिया – पंचायत सदस्य-छह, पंच- 81 कटिहार – पंचायत सदस्य- 25, पंच- 199 मुंगेर – पंचायत सदस्य-26, पंच- 222 जमुई – पंचायत सदस्य-13, पंच-228 बेगूसराय – पंचायत सदस्य-आठ, पंच- 120खगड़िया – पंचायत सदस्य-15, पंच- 208 लखीसराय – पंचायत सदस्य-13, पंच- 207 शेखपुरा – पंचायत सदस्य-छह, पंच- 179 शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement