Advertisement
मोकामा में छह लेन सड़क पुल बनने का रास्ता साफ
जलमार्ग प्राधिकरण से मिली अनुमति पटना : मोकामा में गंगा नदी में बने राजेंद्र पुल के डाउन स्ट्रीम में छह लेन सड़क पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. अब छह लेन सड़क पुल के बनने की अास जगी है. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण(आइडब्ल्यूएआइ)ने छह लेन सड़क पुल निर्माण में डिजाइन को लेकर जो […]
जलमार्ग प्राधिकरण से मिली अनुमति
पटना : मोकामा में गंगा नदी में बने राजेंद्र पुल के डाउन स्ट्रीम में छह लेन सड़क पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. अब छह लेन सड़क पुल के बनने की अास जगी है. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण(आइडब्ल्यूएआइ)ने छह लेन सड़क पुल निर्माण में डिजाइन को लेकर जो आपत्ति दर्ज की थी उसका समाधान कर लिया गया है.
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से सहमति नहीं मिलने के कारण पुल निर्माण प्रक्रिया में देरी हो रही थी. एनएचएआइ ने डिजाइन में सुधार कर छह लेन पुल का डीपीआर फाइनल कर उसके निर्माण का प्रस्ताव 15 नवंबर को सड़क मंत्रालय में जमा कर दी है. अब पुल बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. पुल व एप्रोच रोड सहित कुल नौ किलोमीटर के निर्माण काम में लगभग 800 करोड़ खर्च होंगे. मोकामा में छह लेन पुल का निर्माण पीएम पैकेज का हिस्सा है. पुल का निर्माण हाइब्रिड एनूटी मोड में होगा.दिसंबर में जारी होगा टेंडर : गंगा नदी में बननेवाले छह लेन नये पुल का टेंडर दिसंबर में निकलेगा.
टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में डेढ़ से दो माह लगेंगे. इसके बाद चयनित कांट्रैक्टर को पुल निर्माण का काम मिलेगा. गंगा नदी में राजेंद्र पुल के समानांतर डाउन स्ट्रीम में लगभग दो किलोमीटर का पुल निर्माण होना है. पुल के दोनों ओर सात किलोमीटर एप्रोच रोड का निर्माण होगा. एप्रोच रोड के लिए 59 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी. जमीन अधिग्रहण पर 82 करोड़ खर्च होंगे. एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की सहमति से पुल के डिजायन में बदलाव कर नया डीपीआर फाइनल किया गया है. डीपीआर को मंत्रालय के पास जमा किया गया है. पुल निर्माण के लिए अगले माह टेंडर जारी होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement